राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर 14 जनवरी को राजद करेगा चूड़ा-दही भोज का आयोजन, जुटेंगे कई राजनीतिक दिग्गज
राबड़ी आवास पर चूड़ा-दही भोज के अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री तेज प्रताप यादव एवं सांसद मीसा भारती के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल के सभी पदाधिकारी, नेता एवं कार्यकर्ता स्वागत में उपस्थित रहेंगे.
राष्ट्रीय जनता दल के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर 14 जनवरी शनिवार को ‘मकर संक्रांति’ के अवसर पर ‘दही-चुड़ा भोज’ का आयोजन किया गया जायेगा. इसमें महागठबंधन सहित सभी दलों के नेता एवं कार्यकर्ता आमंत्रित होंगे. राजद की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री तेज प्रताप यादव एवं सांसद मीसा भारती के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल के सभी पदाधिकारी, नेता एवं कार्यकर्ता स्वागत में उपस्थित रहेंगे.
राजद ने आधिकारिक तौर पर लिया आयोजन का निर्णय
चूड़ा दही भोज आयोजन करने का निर्णय राजद ने आधिकारिक तौर पर लिया है. इसके आयोजन को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में पार्टी की ओर से ‘मकर संक्रांति’ पर ‘चुड़ा-दही भोज’ के आयोजन पर विचार करने के लिए बुधवार को बैठक आयोजित की गयी. इसमें राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य सुभाष यादव, प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, सारिका पासवान तथा प्रदेश महामंत्री सगंठन सह कार्यालय प्रभारी राजेश यादव शामिल हुए.
उपेंद्र कुशवाहा भी देंगे दही-चूड़ा भोज
मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी अपने पटना स्थित सरकारी आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन करेंगे. इसमें वे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित अन्य दलों के नेताओं को भी आमंत्रित करेंगे. इस भोज में आमंत्रित किये जाने वाले नेताओं की सूची तैयार हो रही है. यह भोज उनके स्वयं के द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
वशिष्ठ नारायण सिंह करते आए हैं दही-चूड़ा भोज का आयोजन
इससे पहले तक जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन करते रहे हैं. उनसे उपेंद्र कुशवाहा ने निवेदन किया है कि इस बार दही-चूड़ा भोज आयोजन का मौका उन्हें दिया जाये. वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी उन्हें भोज का आयोजन करने की सहमति दी है.
Also Read: बिहार में फूड प्रोसेसिंग और सोलर एनर्जी में निवेश होंगे 392 करोड़ रुपये, मिली बैंकिंग मंजूरी
दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर आयोजित होगा भोज
इस भोज के बारे में उपेंद्र कुशवाहा ने बताया है कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. यह दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर आयोजित किया जायेगा. इसमें अपने सभी मित्रों, शुभचिंतकों और समर्थकों को आमंत्रित करेंगे. वह सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के लोग भी हो सकते हैं. जानकारों का कहना है कि इस भोज के आयोजन के लिए बड़े पैमाने पर दही, चूड़ा, तिलकुट, गुड़, चीनी, सब्जी आदि का इंतजाम किया जायेगा.