राजद के पास न नीति, न नीयत : अनामिका सिंह
.भाजपा विधान पार्षद सह प्रदेश प्रवक्ता अनामिका सिंह पटेल ने कहा कि राजद के पास न नीति है, न नीयत. वह चुनाव को लेकर केवल लोगों को बरगला रहा है.
पटना .भाजपा विधान पार्षद सह प्रदेश प्रवक्ता अनामिका सिंह पटेल ने कहा कि राजद के पास न नीति है, न नीयत. वह चुनाव को लेकर केवल लोगों को बरगला रहा है. उन्होंने नेता विपक्ष तेजस्वी यादव से सवाल भी पूछा कि क्या महिला आरक्षण के लिए उनके परिवार की महिलाएं और ओबीसी आरक्षण के लिए सिर्फ उनके भाई ही उपयुक्त हैं ? तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री को आरक्षण को लेकर लिखे गये पत्र का जवाब देते हुए अनामिका पटेल ने कहा कि अगर उनको समाज की चिंता होती , तो पप्पू यादव पर ही दया कर देते. केवल ओबीसी के लिए भावुक अपील कर लोगों को बरगला रहे हैं. रविवार को मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा विधान पार्षद ने कहा कि तेजस्वी के पास विचारधारा तो है नहीं, सिर्फ माता -पिता की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्हें विकास की बात करनी चाहिए, लोगों को गुमराह नहीं करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है