राजद को आशा नीतीश नहीं जायेंगे एनडीए के साथ
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि देश के चुनाव परिणाम के आंकड़ों के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की खास भूमिका अहम होगी.
संवाददाता, पटना राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि देश के चुनाव परिणाम के आंकड़ों के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की खास भूमिका अहम होगी. इनकी सत्ता परिवर्तन में बड़ी भूमिका होगी. चूंकि इन दोनों नेताओं की राजनीति बेहद साफ- सुथरी है, इसलिए ये लोग एनडीए के साथ नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे नेता पहले ही यह कह चुके हैं कि संभव है कि नीतीश कुमार कोई बड़ा निर्णय लें. पटना में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बदले की राजनीति नहीं करते हैं. हमें उम्मीद है कि वे एनडीए की राजनीति के सहयोगी नहीं बनेेंगे. राजद प्रवक्ता मनोज झा ने साफ किया कि नरेंद्र मोदी अब प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. यही हमारी जीत है. देश की जनता की मंशा के अनुरूप देश को एक प्रगतिशील प्रधानमंत्री मिलेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मामले में नीतीश कुमार से जिनको बात करनी होगी, वह कर रहे होंगे. आज की विशेष परिस्थिति में नीतीश कुमार करें पुनर्विचार , निभाएं एतिहासिक भूमिका: शिवानंद पटना. वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवानंद ने कहा है कि 400 पार का दंभ भरने वाले और इसके सहारे देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की घोषणा करने वालों के दंभ को देश की जनता ने तोड़ा है. इस ऐतिहासिक पल में नीतीश कुमार को एक ऐतिहासिक भूमिका निभाने का अवसर मिला है. एक पुराने साथी और सहकर्मी होने के नाते मैं नीतीश से आदर के साथ अनुरोध करूंगा कि आज की विशेष परिस्थिति में अपनी भूमिका पर पुनर्विचार करें.शिवानंद ने कहा कि भारतीय राजनीति एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गयी है, जिसमें नीतीश कुमार एक ऐतिहासिक भूमिका निभा सकते हैं. नीतीश कुमार के साथ मैंने लंबे अरसे तक राजनीति की है. मैं जानता हूं कि नीतीश कुमार अंदर से सेकुलर हैं. एनडीए का हिस्सा होने के बावजूद वे कभी भी अपने सेकुलर एजेंडा से पीछे नहीं हटे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है