21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 जनवरी को राजद पूरे बिहार में बनाएगी मानव शृंखला, गांधी के शहादत दिवस पर गरमाएगी सूबे की राजनीति

नए साल के आगमन के साथ ही बिहार के मौसम ने उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. वहीं इसके साथ सूबे की राजनीति अभी गरमायी हुई है. राजद(RJD) ने अब किसान और रोजगार के मुद्दे पर सत्तापक्ष को घेरने का प्लान तैयार किया है. जिस क्रम में आगामी 30 जनवरी को राजद ह्यूमन चेन यानि मानव श्रृंखला(human chain) बनाने की तैयारी में है.

नए साल के आगमन के साथ ही बिहार के मौसम ने उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. वहीं इसके साथ सूबे की राजनीति अभी गरमायी हुई है. राजद(RJD) ने अब किसान और रोजगार के मुद्दे पर सत्तापक्ष को घेरने का प्लान तैयार किया है. जिस क्रम में आगामी 30 जनवरी को राजद ह्यूमन चेन यानि मानव श्रृंखला(human chain) बनाने की तैयारी में है.

जनवरी में एक तरफ जहां कोरोना वैक्सीन के पहले डोज का शुभारंभ होने जा रहा है. वहीं 30 जनवरी को महात्मा गांधी की शहादत दिवस के दिन विपक्षी दल राजद आंदोलन करने की तैयारी कर रही है. राजद इस दिन राज्यव्यापी आंदोलन करेगा और पंचायत स्तर से ह्यूमन चेन बनाकर अपना विरोध जताएगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 30 जनवरी को राजद के आंदोलन में महागठबंधन के सहयोगी दल भी शामिल होंगे. यह किसानों और बेरोजगारों के समर्थन में किया जाएगा. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने किसानों की बात करते हुए कहा कि बिहार में पलायन थमने का नाम नहीं ले रहा है. किसान अब मजदूर बनने लगे हैं. प्रदेश को बेरोजगारी का केंद्र बना दिया गया है.

Also Read: Viral Video: राजद विधायक ने कहा- होलिका हमारे घर की बेटी, जिसे बलात्कार कर जलाया, शिवलिंग पूजा पर भी बिगड़े बोल!

वहीं उन्होंने आगामी विधानसभा सत्र को लेकर भी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा परंपरागत तरीके से नहीं चलती है तो वो सीएम आवास का घेराव करेंगे. विधानसभा सत्र को कोरोना वैक्सीन से कोई लेना-देना नहीं है. गौरतलब है कि सरकार ने आगामी विधानसभा का बजट सत्र केवल चार दिन का रखा है. जिसके पीछे कोरोना वैक्सीन को लेकर अधिकारियों की व्यस्तता के कारण का हवाला दिया है.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें