अफवाह फैलाने वाली पार्टी है राजद : सम्राट चौधरी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद अफवाह फैलाने वाली पार्टी है. राजद हो या तेजस्वी इन्होंने पूरे चुनाव प्रचार में केवल एनडीए की उपलब्धियों को गिनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 1:21 AM

संवाददाता, पटना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद अफवाह फैलाने वाली पार्टी है. राजद हो या तेजस्वी इन्होंने पूरे चुनाव प्रचार में केवल एनडीए की उपलब्धियों को गिनाया. अब उन्हें संविधान पढ़ने की जरूरत है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को पटना के मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री चौधरी ने कहा कि करीब ढाई महीने चले प्रचार के बाद बिहार ने जो मूड दिखाया है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसे के साथ है. लोग देश और बिहार को विकसित और श्रेष्ठ बनाने की ओर देख रहे हैं. अब तक सारण को छोड़कर सभी जगहों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ है. किसी शिक्षक की नौकरी नहीं जायेगी : शिक्षकों से जुड़े पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि किसी शिक्षक की नौकरी नहीं जायेगी. उनको सारी सुविधा हम देंगे. आने वाले समय में शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार पर काम होगा. श्री चौधरी ने कहा कि मोदी जी ने भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ने की गारंटी दी है. इसी तरह बिहार सरकार ने भी अपराधी, भ्रष्टाचारियों और माफियाओं को नहीं छोड़ने तथा 2025 तक 10 लाख लोगों को नौकरी देने की गारंटी दी है. उन्होंने कहा कि राजद का मतलब एक परिवार है. अगर उन्होंने अपने परिवार से अलग एक भी व्यक्ति को आरक्षण दिया हो तो बताएं. लालू प्रसाद ने बिहार को लूटा. जानवरों का चारा तक खा गये. ऐसी स्थिति में उन्हें छोड़ा नहीं जा सकता है. रोजगार के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले 2014 तक 11 करोड़ लोगों का निबंधन इपीएफ में था, लेकिन आज 27 करोड़ पहुंच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version