Loading election data...

नौकरी के नाम पर झूठ का ढोल बजा रहा राजद : सम्राट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि नौकरी के नाम पर झूठ का ढोल बजाने से लालू परिवार का प्रायश्चित नहीं होने वाला है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के रेलमंत्रितत्व काल में रेलवे में नौकरी देने के लिए बिहार के सैकड़ों युवकों से न केवल जमीन-मकान अपने परिजन के नाम करवा लिये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 1:47 AM

पटना. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि नौकरी के नाम पर झूठ का ढोल बजाने से लालू परिवार का प्रायश्चित नहीं होने वाला है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के रेलमंत्रितत्व काल में रेलवे में नौकरी देने के लिए बिहार के सैकड़ों युवकों से न केवल जमीन-मकान अपने परिजन के नाम करवा लिये. वहीं, रेलवे के रांची और पूरी के दो होटलों को लीज पर देने के लिए कोचर बंधुओं से पटना के सगुना मोड़ के पास करोड़ों की जमीन भी फर्जी ढंग से अपने नाम करा लिया है.उन्होंने सवालिया लहजे में तेजस्वी यादव को घेरा और कहा कि बताएं कि ललन चौधरी और हृदयानंद चौधरी कौन थे, जिन्होंने अपनी करोड़ों की जमीन लालू परिवार को गिफ्ट कर दी? क्या यह सच नहीं है कि विशुन राय और रत्नेश्वर यादव के परिवार के सदस्यों को जमीन के एवज में रेलवे में नौकरी दी गयी? लालू परिवार में हिम्मत है तो उस पूरी सूची का खुलासा करें जिनसे जमीन और मकान लेकर रेलवे में नौकरी दी गयी थी. तेजस्वी यादव महज अपने 17 महीने के कार्यकाल में पांच लाख नौकरी देने का झूठा ढोल पीटने के बजाय अपने पिता के रेलमंत्रितत्व काल में नौकरी के बदले जमीन हथियाने के किस्से का खुलासा करें. उन्हें यह बताना चाहिए कि आखिर अलग-अलग जगह के रहने वाले ललन चौधरी और हृदयानंद चौधरी ने लालू परिवार को एक ही दिन 1 करोड़ 40 रुपये मूल्य की 15 डिसमिल जमीन दान क्यों कर दी? केवल झूठ का पहाड़ खड़ा करने से इस परिवार के पापों का प्रायश्चित नहीं होने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version