भाजपा विरोधी क्षेत्रीय दलों से नजदीकियां बढ़ा रहा है राजद, राज्यपाल के अभिभाषण पर आज बोलेंगे तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव राजनीतिक मित्रता बढ़ाने मंगलवार को चेन्नई जा पहुंचे थे. वे उस समय चेन्नई पहुंचे, जब बिहार में बजट प्रस्तुत किया जा रहा था. चेन्नई में उन्होंने तामिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2022 8:20 AM

पटना. राजद नेता तेजस्वी यादव देश की क्षेत्रीय राजनीति पर विशेष फोकस कर रहे हैं. यही वजह है कि भाजपा विरोधी क्षेत्रीय दलों से नजदीकियां बढ़ाने वह कोई अवसर हाथ से जाने नहीं दे रहे . उदाहरण के लिए तेजस्वी यादव राजनीतिक मित्रता बढ़ाने मंगलवार को चेन्नई जा पहुंचे थे. वे उस समय चेन्नई पहुंचे, जब बिहार में बजट प्रस्तुत किया जा रहा था. चेन्नई में उन्होंने तामिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से मुलाकात की. वहां उनकी मुलाकात कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी हुई.

दिल्ली में शरद यादव से की भेंट

मंगलवार को ही तेजस्वी यादव चेन्नई से ही सीधे दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव से मुलाकात की. इसके बाद तेजस्वी यादव ने बयान दिया कि मैंने अपने अभिभावक तुल्य शरद यादव से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया है. बताया कि उनका हाल-चाल जानने आया था.

राज्यपाल के अभिभाषण पर आज बोलेंगे तेजस्वी

दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा बजट का आकार भले ही बढ़ा दिया हो, लेकिन इसमें कुछ नया नहीं है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट पर चर्चा चार फरवरी को होगी हम अपना पक्ष रखेंगे. गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन के अंदर हम अपने पार्टी का पक्ष रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version