राजद को सिर्फ सत्ता का लोभ: श्रवण

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि राजद को सिर्फ सत्ता का लोभ है. जनता की बुनियादी समस्याओं से उसे दूर-दुर तक कोई वास्ता नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 1:16 AM

पटना . ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि राजद को सिर्फ सत्ता का लोभ है. जनता की बुनियादी समस्याओं से उसे दूर-दुर तक कोई वास्ता नहीं है. बिहार की जनता का अटूट विश्वास, श्रद्धा और समर्थन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति है. 2025 के विधानसभा चुनाव में इधर-उधर की बातें करने वालों का मंसूबा सफल नहीं होगा. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इससे पहले उन्होंने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. इस दौरान विधायक ललित नारायण मंडल, पूर्व मंत्री नौशाद आलम और पार्टी के वरीय नेता प्रो नवीन आर्या चंद्रवंशी मौजूद रहे. पत्रकारों से बातचीत में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया. साथ ही अमन और शांति का भी माहौल कायम किया है. एक सवाल के जवाब में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इतिहास गवाह है कि नीतीश कुमार जहां हैं वहीं रहेंगे. कुछ लोग आते हैं और जाते हैं. आने-जाने वालों से पूछिए कि क्यों आते-जाते हैं, क्यों मिलते हैं? सत्ता में आने पर आरक्षण खत्म कर देने वाले राहुल गांधी के बयान पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वह आरक्षण की बात करने वालों में से हैं. दो तरह की बात बोलने वालों को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version