Bihar News: सुधाकर सिंह को लेकर राजद में चुप्पी, सात को दिल्ली पहुंचेंगे जगदानंद, लालू से होगी मुलाकात
Bihar News: सुधाकर सिंह को लेकर अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी के लिए तीन दशकों से अधिक समय तक समर्पित रहे जगदानंद सिंह को पार्टी अलाकमान अब किस नजरिये से लेगा. वहीं वे आलाकमान के सामने अपनी बात किस दमदारी से रख पाते हैं.
कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले सुधाकर सिंह को लेकर राजद में चुप्पी छायी हुई है. तो वहीं सुधाकर सिंह के बाद उनके पिता और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी से पार्टी सकते में हैं. सूत्रों के मुताबिक आगामी सात अक्तूबर को दिल्ली में जगदानंद सिंह की राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात होगी.
राजद की तीन बड़ी बैठकें महत्वपूर्ण होंगी
दिल्ली में पहले से तय आठ, नौ और 10 तारीख को होने वाली राजद की तीन बड़ी बैठकें महत्वपूर्ण होंगी. इन बैठकों में राजद की रीति-नीति तो तय होगी. साथ में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की पार्टी आलाकमान लालू प्रसाद से इन बैठकों और इससे इतर होने वाली मुलाकात बेहद अहम होगी. यह देखते हुए कि पार्टी के अंदर की सियासत से जगदानंद सिंह खिन्न महसूस कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ, सुधाकर सिंह के कृषि मंत्री पद से दिये इस्तीफे पर उनकी तरफ से आयी प्रतिक्रिया से पार्टी आलाकमान भी असहज महसूस कर रहा है.
सियासी जानकारों के मुताबिक यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी के लिए तीन दशकों से अधिक समय तक समर्पित रहे जगदानंद सिंह को पार्टी अलाकमान अब किस नजरिये से लेगा. वहीं वे आलाकमान के सामने अपनी बात किस दमदारी से रख पाते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि तीन दशकों से लालू प्रसाद और जगदानंद सिंह के संबंध बेहद अनौपचारिक रहे हैं.
जगदानंद सिंह छह अक्तूबर को दिल्ली रवाना होंगे
फिलहाल जानकारों का कहना है कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह छह अक्तूबर को दिल्ली रवाना होंगे. वे संभवत: राजधानी एक्सप्रेस से रवाना होंगे. वह सात से पार्टी के अधिवेशनों की कार्यवाहियों में भाग लेंगे. आठ अक्तूबर को वे वहां राष्ट्रीय पदाधिकारियों व सचिव स्तर की बैठक में भाग लेंगे. नौ तारीख को दिल्ली में ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. 10 तारी वे वहां राजद राष्ट्रीय परिषद और तालकटोरा स्टेडियम में खुला अधिवेशन में मौजूद रहेंगे. जानकारों के मुताबिक पूर्व कृषि मंत्री एवं विधायक सुधाकर सिंह भी राष्ट्रीय कार्य परिषद की मीटिंग में भाग लेने दिल्ली जायेंगे.