RJD कार्यालय में फिर चलेगा जगदानंद का अनुशासन, लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद दूर हुई नाराजगी
राजद सूत्रों के मुताबिक अब यह साफ हो गया कि राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कभी इस्तीफा नहीं दिया था. फिलहाल राजद सुप्रीमो के आग्रह पर वह एक बार फिर कार्यालय आ कर कार्यकर्ताओं के बीच बैठेंगे. अभी वह तीन अक्तूबर से राजद कार्यालय नहीं आ रहे थे.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एक बार फिर से राजद के प्रदेश कार्यालय लौटेंगे. गुरुवार की शाम उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से करीब एक घंटे तक मुलाकात की. उनकी यह मुलाकात शाम छह बजे के आसपास हुई. लालू प्रसाद की मुस्कराहट मात्र से उनके सारे गिले-शिकवे दूर हो गये और उनकी नाराजगी भी दूर हो गयी है. दरअसल लालू प्रसाद ने उन्हें फोन कर के मिलने के लिए बुलाया था. लालू प्रसाद ने वरिष्ठ नेता से और भी कई मुद्दों पर बातचीत की.
जगदानंद ने लालू प्रसाद से उनके स्वास्थ्य के संदर्भ में हाल चाल जाना
राजद सूत्रों के मुताबिक यह साफ हो गया कि राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कभी इस्तीफा नहीं दिया था. फिलहाल राजद सुप्रीमो के आग्रह पर वह एक बार फिर कार्यालय आ कर कार्यकर्ताओं के बीच बैठेंगे. अभी वह तीन अक्तूबर से राजद कार्यालय नहीं आ रहे थे. इस बीच यह चर्चाएं हो रही थी कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि सारी बातें अफवाह निकलीं. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने लालू प्रसाद से उनके स्वास्थ्य के संदर्भ में हाल चाल जाना. उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद से राज्य और देश के वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की.
लालू कल जायेंगे लालू सिंगापुर
राजद सुप्रीमो 25 नवंबर की शाम दिल्ली से सिंगापुर के लिए रवाना हो जायेंगे. इसलिए अधिक से अधिक लोगों ने सांसद मीसा भारती के आवास पर जा कर राजद सुप्रीमो से मिल कर उन्हें स्वास्थ्य के संदर्भ में शुभकामनाएं दी.
Also Read: RJD सुप्रीमो लालू यादव से पप्पू यादव की मुलाकात से बढ़ी सियासी हलचल, बोले- उनका स्वस्थ रहना है बहुत जरूरी
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित
वहीं आज राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी भी घोषित कर दी गयी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के अलावा चार उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. इस बार दो नये उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव और उदय नारायण चौधरी बनाये गये हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी को फिर से उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. इस बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजद में शामिल हुए दलों के लोग भी शामिल किये गये हैं. इसके अलावा राजद में 12 सचिव बनाये गये हैं. राजद के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कुल 28 पदाधिकारी बनाये गये हैं. शेष में विधायक और सांसद शामिल किये गये हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कुल 85 सदस्य बनाये गये हैं.