पटना में महागठबंधन की जनविश्वास रैली आज होने जा रही है. रविवार को होने वाली इस रैली में शामिल होने के लिए शनिवार की शाम से ही दूर-दराज से विपक्ष के कार्यकर्ता पहुंचने लगे. वहीं रविवार को सुबह 9 बजे के बाद से ही बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचने का सिलसिला जारी रहा.
पटना के गांधी मैदान में हो रही महागठबंधन की जनविश्वास रैली में शामिल होने के लिए विपक्षी दलों के कार्यकर्ता गाने-बाजे के साथ नाचते-झूमते हुए सड़कों पर दिखे.
जनविश्वास यात्रा में शामिल होने के लिए लोग नाचते-झूमते हुए पटना के गांधी मैदान पहुंचते दिखे. पटना की सड़कों पर लौंडा नाच की भी झलक दिखी जिसे बिहार और उत्तरप्रदेश की लोक कला का एक रूप कहा जाता है.
फोटो क्रेडिट- सरोज