राजद को अदालत, चुनाव आयोग और संविधान पर भरोसा नहीं : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि बिहार को सड़क मुक्त और विकास रहित रखनेवाली लालटेन पार्टी को यदि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने की चिंता होती, तो वह वर्चुअल संवाद के विरोध में थाली ना पीटती.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2020 7:56 PM

पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि बिहार को सड़क मुक्त और विकास रहित रखनेवाली लालटेन पार्टी को यदि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने की चिंता होती, तो वह वर्चुअल संवाद के विरोध में थाली ना पीटती.

जब चुनाव आयोग कोरोना काल में सुरक्षित तरीके से मतदान कराने की तैयारी कर रहा है और बुजुर्गों के साथ-साथ संक्रमितों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था कर रहा है, तब राजद चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहा है.

जब अदालत लालू प्रसाद को जमानत ना दे, तो वे न्यायपालिका पर सवाल उठाते हैं और चुनाव हार जाएं, तो इवीएम को कोसते हैं. राजद को क्या बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान पर भरोसा नहीं है.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अनलॉक- 2 के दौरान कोरोना संक्रमण रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. मास्क ना पहननेवालों पर कड़ाई का नतीजा है कि राज्य में 24 घंटे के भीतर 1139 लोगों पर जुर्माना लगाया गया.

दूसरी तरफ रोजाना 9000 से ज्यादा सैंपल की जांच भी करायी जा रही है. लोगों के ठीक होने की दर 78 फीसद हो चुकी है. पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो रहा है. राजद को कोरोना से निबटने में सरकार की मुस्तैदी दिखाई नहीं पड़ती.

Posted By : Kaushal Kishor

Next Article

Exit mobile version