Bihar Politics: ‘राइट टर्न का राइट वक्त…’ लालू यादव का बिहार सरकार पर पोस्टर अटैक

Bihar Politics: बिहार विधानसभा 2025 के पहले राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वार छिड़ा है. इसी कड़ी में लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर सरकार पर हमला किया है.

By Anand Shekhar | January 10, 2025 4:51 PM

Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले सभी राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सभी दलों के अपने-अपने दावे और वादे हैं. जहां एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में 225 सीटों के साथ फिर से सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं आरजेडी का दावा है कि 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. इसी कड़ी में अब लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार पर हमला बोला है.

क्या है पोस्टर में…

लालू यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर पोस्ट किया है. इस पोस्टर में उन्होंने बिहार की मौजूदा सरकार और तेजस्वी यादव के वादों की तुलना की है. इस पोस्टर में दो रास्ते दिखाए गए हैं, एक नीतीश पथ और दूसरा तेजस्वी पथ. पोस्टर में नीतीश पथ को टूटा हुआ दिखाया गया है. जबकि तेजस्वी पथ को बिल्कुल साफ-सुथरा और चकाचक दिखाया गया है.

लालू यादव का पोस्ट

लालू यादव ने पोस्ट में क्या लिखा?

इस पोस्ट में लालू यादव ने लोगों से तेजस्वी यादव को चुनाव जिताने की अपील करते हुए लिखा, ‘सही का चुनाव करें, अबकी बार बदलाव करें. एक पथ पर भ्रष्टाचार का गिरने वाला पुल है. बेरोजगारी है, गरीबी है, पलायन है, अपराध है. कराह रहा अपना बिहार है. दूसरे पथ पर युवाओं के लिए नियुक्ति व रोजगार है, माई-बहिन का मान है, विधवाओं का सम्मान है, बुजुर्गों व दिव्यांगों का सहारा है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली से बिल की बचत से रोशन होता घर है, नया बिहार का संकल्प है. राइट टर्न लेगा बिहार, इस बार तेजस्वी सरकार.’

Also Read : बिहार में गाड़ियों के चलान काटने का अब यह तरीका नहीं चलेगा, सीएम नीतीश ने दिया आदेश

राजद कार्यालय के बाहर भी लगे पोस्टर

बीते दिनों आरजेडी ने अपने प्रदेश कार्यालय के बाहर भी कई पोस्टर लगाए थे, जिसमें से एक पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर तंज कसा गया है. इस पोस्टर में लिखा है, ‘प्रदेश की कर रहे दुर्गति, यात्रा का नाम रख रहें प्रगति’. इसके अलावा कई अन्य बड़े-बड़े पोस्टर भी लगे हुए हैं. जिसमें तेजस्वी यादव द्वारा किये गए वादों को दर्शाया गया है.

राजद कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

Also Read : Bharat Ratna: आचार्य किशोर कुणाल को मिले भारत रत्न, केंद्रीय मंत्री ने बताई वजह

Next Article

Exit mobile version