सिंगापुर में इलाज करवा रहे लालू यादव ने गिरते रुपये पर जताई चिंता, केंद्र सरकार पर भी उठाया सवाल
लालू यादव ने ट्वीटर के माध्यम से डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये पर पीएम मोदी को घेरा है. उन्होंने लिखा कि रातों-रात नोटबंदी कर देश और देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले गिरते रुपए पर अपना मुंह नहीं खोल रहे है.
सिंगापुर में अपनी किडनी का इलाज करा रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. राजद सुप्रीमो ने ट्विटर के माध्यम से इशारे इशारे में देश में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी के मामले पर केंद्र सरकार के उपर सवाल खड़ा किया है. डॉलर के मुकाबले रुपये के 61 पैसे टूट कर 83 रुपये के पार जाने के बाद लालू यादव ने ये ट्वीट किया है.
लालू यादव ने किया ट्वीट
लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया ऐतिहासिक रूप से सबसे कमजोर हो गया है. डॉलर के मुकाबले रुपया बुरी तरह टूट कर पहली बार पहुंचा 83 रुपये के पार पहुंच चुका है. राजद सुप्रीमो ने लिखा कि रातों-रात नोटबंदी कर देश और देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले गिरते रुपए पर अपना मुंह नहीं खोल रहे है. मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई पर तो वो कभी बोलते ही नहीं.
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया ऐतिहासिक रूप से सबसे कमजोर। डॉलर के मुकाबले रुपया बुरी तरह टूट कर पहली बार पहुंचा 83 के पार।
रातों-रात नोटबंदी कर देश और देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले गिरते रुपए पर मुँह नहीं खोल रहे है। गरीबी,बेरोजगारी और महंगाई पर तो वो कभी बोलते ही नहीं।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 20, 2022
डॉलर के मुकाबले 83 के पार पहुंचा रुपया
बुधवार को विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 61 अंक गिरकर 83 रुपये के पार पहुंच गया. इस गिरावट के बाद रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 83.01 रुपए पर आ कर बंद हुआ. वहीं मंगलवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट दर्ज की गई थी. मंगलवार को रुपया 10 पैसा टूट कर 82.40 रुपये पर बंद हुआ था. रुपये में दर्ज हो रही इन्हीं गिरावटों के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
सिंगापुर में करा रहे इलाज
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव सिंगापुर में अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के पास रह कर अपनी किडनी का इलाज करा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार लालू यादव की किडनी 75 प्रतिशत तक खराब हो गई है. उन्हें किडनी के अलावा भी कई अन्य गंभीर बीमारियां हैं जिसका वो सिंगापुर में इलाज करवा रहे हैं. लालू यादव बीते तीन वर्षों में अपना इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों में करवा चुके हैं.