Loading election data...

राजद के पोस्टर से ‘तेज’ गायब, मीसा…रोहिणी को भी नहीं मिली जगह

राजद 5 जुलाई को अपने स्थापना दिवस को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. लेकिन, राजद के पोस्टर और होर्डिंग से 'तेज', मीसा और रोहिणी के चेहरे गायब होने पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है. इसको लेकर कई प्रकार की चर्चा भी शुरु हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2021 5:01 PM

पटना. स्थापना दिवस को लेकर राजद ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. लेकिन, राजद के पोस्टर और होर्डिंग से ‘तेज’, मीसा और रोहिणी के चेहरे गायब होने पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है. कई प्रकार की चर्चा भी शुरु हो गई है. राजधानी के वीरचंद पटेल स्थित पार्टी कार्यालय पर लगे पोस्टर से लालू- राबड़ी के साथ तेजस्वी का चेहरा चमक रहा है. लेकिन इसी पोस्टर से तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सदस्य मीसा भारती और सोशल मीडिया पर पॉलिटिकल रिएक्शन देने वाली डॉ. रोहिणी आचार्य गायब हैं.

हालांकि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को पार्टी का मुख्य चेहरा घोषित किया जा चुका है. पार्टी के स्थापना दिवस पर लगे पोस्टर से अब यह साफ हो गया है कि राजद की सियासत में उनका चेहरा केंद्र में रहेगा. बताते चलें कि तेज प्रताप यादव कई बार कह चुके हैं कि उनके अर्जुन तेजस्वी यादव हैं और वे उनके कृष्ण हैं. यानी सारथी हैं.

मुख्य मंच के पोस्टर पर सिर्फ लालू और राबड़ी

सोशल मीडिया पर राजद के मुख्य गेट पर लगे पोस्टर वायरल होने के बाद पार्टी कार्यालय के अंदर मुख्य मंच पर जो पोस्टर लगाये गए हैं उसमें से तेजस्वी यादव गायब हैं. राजनीतिक पंडित का मानना है कि मुख्य गेट वाले मुख्य पोस्टर को मंच वाले पोस्टर से एडजस्ट किया गया है. ताकि तेजस्वी के बारे में कोई गलत मैसेज कार्यकर्ताओं में न जाए. या फिर विरोधियों को इसपर कोई टिप्पणी करने का अवसर नहीं मिले. मंच वाले पोस्टर पर सिर्फ लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के फोटो लगाया गया है. इसी मंच से मुख्य आयोजन होना है.

लालू प्रसाद के संदेश पर सबकी नजर

सोमवार को लालू प्रसाद स्थापना दिवस कार्यक्रम का सुबह 10 बजे वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. दिल्ली से वे इसका वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. तेजस्वी यादव पटना में आयोजन का बागडोर संभालेंगे. पार्टी प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी का कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से कार्यक्रम की रूपरेखा जिस भव्यता के साथ तैयार की गई थी उसके अनरुप नहीं की जा रही है. बहरहाल लालू प्रसाद क्या संदेश देते हैं इसका हर किसी को इंतजार होगा.

Next Article

Exit mobile version