Video Chirag Paswan : ‘आपको देशी बिहारी बनना चाहिए, आप तो…’, राजद ने चिराग पासवान को दी ये सलाह

Chirag Paswan: बीपीएससी अभ्यर्थी 70वीं परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इस मांग में सभी विपक्षी दल छात्रों के समर्थन में खड़े हैं. इसी कड़ी में राजद ने चिराग पासवान की चुप्पी पर सवाल उठाया है.

By Paritosh Shahi | December 28, 2024 5:43 PM

Chirag Paswan: बीपीएससी की 70वीं परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर हजारों अभ्यर्थी पटना में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों के समर्थन में तेजस्वी यादव, प्रशांत किशोर, पप्पू यादव, मनोज भारती, अखिलेश प्रसाद सिंह समेत कई नेता बोल चुके हैं. लेकिन अब तक चिराग पासवान का इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं आया है. खुद को युवा बिहार कहने वाले चिराग पासवान की चुप्पी पर राजद प्रवक्ता बंटू सिंह ने जमकर हमला बोला है और तेजस्वी से सीखने की सलाह दी हैं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/AQMuv9pmm99ptVqAnBtB6paX99LEuagb07-JIdQV6Q2ULS86wTHV7g246266UFb-S5ZdkMXm8LIP8JRPO6y_jpCz.mp4

चिराग पासवान को तेजस्वी यादव से सीखना चाहिए

राष्ट्रीय जनता दल प्रवक्ता बंटू सिंह ने कहा, ‘चिराग पासवान देख रहे हैं न बिहार में क्या-क्या हो रहा है बिहार में?  आपको देशी बिहारी बनना चाहिए लेकिन आप तो विदेशी बिहार बने फिर रहे हैं. इसी से काम चलेगा? बिहार में क्या-क्या हो रहा है, आप कहां हैं? आप क्या कर रहे हैं? कहां चला गया आपका सब कुछ? बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट, सब कुछ फुस्स हो गया. बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हो रहा है. आज आपके लोगों पर छापा मरवाया जा रहा है. इसलिए अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से सीखिए. वो झुकते नहीं हैं. जो डरता है उसी को झुकाया जाता है. जो लड़ता है वो आगे बढ़ता है. लड़ना सीखिए तेजस्वी से.’

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

तेजस्वी यादव ने सीएम को लिखा पत्र

तेजस्वी यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने और पुनर्परीक्षा कराने की मांग की. तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में लिखा कि 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में कदाचार के उजागर होने पर पटना स्थित बापू परीक्षा केंद्र में आयोजित परीक्षा को रद्द कर सिर्फ उस केंद्र की पुनर्परीक्षा आयोजित कराना, सरकारी नियुक्ति प्रक्रियाओं में व्याप्त संस्थागत भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश भर है. ऐसी परिस्थिति में, समस्त अभ्यर्थियों के हित में परीक्षा आयोजन में सभी अभ्यर्थियों के लिए ‘लेवल प्लेइंग फील्ड’ उपलब्ध कराना सरकार एवं बीपीएससी की अहम जिम्मेवारी है, अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग प्रश्न-पत्रों द्वारा आयोजित परीक्षा से अभ्यर्थियों के मेधा का सही मूल्यांकन संभव नहीं हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan: बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान का बड़ा एक्शन, सभी जिला प्रभारी और सह प्रभारी को हटाया

Next Article

Exit mobile version