लालू यादव को बिहार की राजनीति में वापस लाने की तैयारी, तेजस्वी ने बताया समय और देश की मांग, जानें क्या कहा…
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के 74 वें जन्मदिन को शुक्रवार को सामाजिक न्याय सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर उनके परिवार के लोग उनके साथ रहे. लालू यादव जेल से रिहा होने के बाद अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास में ही रह रहे हैं. उनकी सेहत को देखते हुए परिजनों ने यह फैसला लिया था. वहीं जन्मदिन की खुशियां मनाने उनकी पत्नी राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव अन्य परिवारजनों के साथ दिल्ली में ही थे.
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के 74 वें जन्मदिन को शुक्रवार को सामाजिक न्याय सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर उनके परिवार के लोग उनके साथ रहे. लालू यादव जेल से रिहा होने के बाद अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास में ही रह रहे हैं. उनकी सेहत को देखते हुए परिजनों ने यह फैसला लिया था. वहीं जन्मदिन की खुशियां मनाने उनकी पत्नी राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव अन्य परिवारजनों के साथ दिल्ली में ही थे.
लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर दिल्ली पहुंचे तेजस्वी यादव ने मीडिया से भी बातें की. इस दौरान उन्होंने अपने पिता की सेहत और राजनीति को लेकर अपनी बात कही.एक सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनके सेहत को देखते हुए हमलोगों ने अधिक रिस्क नहीं लिया. केवल परिवार के कुछ लोगों से उन्होंने मुलाकात की है. तेजस्वी ने कहा कि लालू जी गरीबों के मसीहा हैं.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार ही नहीं बल्कि देशभर में लोग लालू जी को मिस कर रहे हैं और लोग चाहते हैं कि वो जल्द से जल्द मुख्य राजनीति में वापस आएं. उन्होंने कहा कि लालू यादव का जीवन संघर्ष में ही बीता है. और आज के दौर में ऐसे नेता ही समय की मांग हैं. जो सीधा संप्रदायिक शक्तियों से लड़ सकें और सीधा चुनौती दे सकें.
"हम सब की ईश्वर से प्रार्थना है कि गरीबों के मसीहा आदरणीय @laluprasadrjd जी यथाशीघ्र स्वस्थ होकर जनता जनार्दन के बीच आएँ! पूर्ण विश्वास है कि लोगों की दुआओं और मनोकामनाओं से लालू जी जल्द ही ऐसा कर पाएँगे!"
– नेता प्रतिपक्ष श्री @yadavtejashwi जी। pic.twitter.com/QbVwRkeKFL
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 11, 2021
गौरलतब है कि लालू यादव के जन्मदिन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, अभय सिंह चौटाला एवं राजद के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी. इधर, बिहार में राजद के राज्य कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया़ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह विधायक तेज प्रताप यादव ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया़
दिल्ली में राज्यसभा सांसद डॉ मीसा भारती के सरकारी आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव एवं परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में लालू प्रसाद ने बर्थ-डे केक काटा़ राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि गरीबों के मुखर आवाज के रूप में लालू जी की पहचान रही है, इसलिए उनके जन्मदिन पर राज्य के सभी जिलों, प्रखंडों, पंचायतों एवं गांवों में गरीबों को भोजन कराया गया़
POSTED BY: Thakur Shaktilochan