Loading election data...

RJD नेता ने ओवैसी को बताया भाजपा की B टीम, कहा तेलंगाना में नहीं लड़े और गोपालगंज में लड़कर हमें हराया

राजद नेता समीर महासेठ ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा कि देश में 6 सीटों पर उपचुनाव हुए. लेकिन ओवैसी अपने राज्य तेलांगना में उपचुनाव में नहीं लड़े बल्कि हैदराबाद से हजारों किलोमीटर दूर गोपालगंज में चुनाव लड़ते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2022 9:18 PM

बिहार के गोपालगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद राज्य के राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का सिलसिला जारी है. दरअसल गोपालगंज में राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी से 1794 वोट से हार गए. वहीं इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार को 12000 से अधिक वोट मिलें. अब इस परिणाम के सामने आने के बाद से ओवैसी को राजद के हार का बड़ा कारण बताया जा रहा है.

महागठबंधन के निशाने पर ओवैसी 

गोपालगंज उपचुनाव के परिणाम के बाद से असदुद्दीन ओवैसी महागठबंध के निशाने पर हैं, खासकर जदयू एवं राजद. जहां एक ओर जदयू ओवैसी से सवाल कर रही है कि वो हिमाचल में अपना उम्मीदवार क्यों नहीं उतार रहें, वहीं दूसरी तरफ राजद नेताओं द्वारा ओवैसी को भाजपा की बी टीम बताया जा रहा है. इसी बीच अब बिहार सरकार के मंत्री और राजद नेता समीर महासेठ ने भी ओवैसी पर भाजपा का मददगार होने का आरोप लगाया है.

समीर महासेठ ने किया ट्वीट 

समीर महासेठ ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा कि देश में 6 सीटों पर उपचुनाव हुए. लेकिन ओवैसी अपने राज्य तेलांगना में उपचुनाव में नहीं लड़े बल्कि हैदराबाद से हजारों किलोमीटर दूर गोपालगंज में चुनाव लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि यहां महागठबंधन के उम्मीदवार मात्र 1794 वोट से हारते हैं और ओवैसी के उम्मीदवार 12214 वोट काटते हैं. इसके बाद समीर महासेठ ने एक सवाल पूछा कि BJP का मददगार कौन?


तेजस्वी यादव ने भी बताया था ओवैसी को भाजपा की बी टीम 

ओवैसी की पार्टी ने अब कुढ़नी में होने वाले उपचुनाव में भी अपना उम्मीदवार खड़ा करने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब लगता है कि AIMIM गोपालगंज के बाद कुढ़नी में भी राजद का खेल खराब कर सकती है. ओवैसी को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी भाजपा का बी टीम बताया था. दरअसल AIMIM जहां से भी चुनाव लड़ती है वहां मुस्लिम वोटर उनके पास आ जाते हैं और भाजपा को फायदा हो जाता है. इसलिए अकसर ओवैसी पर भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगता रहा है.

Next Article

Exit mobile version