तेज प्रताप के उम्मीदवारी को अदालत में चुनौती, हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानें संपत्ति से जुड़ा पूरा मामला
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व राजद विधायक तेज प्रताप यादव के चुनाव को चुनौती देने वाली अर्जी पर पटना हाइकोर्ट ने संबंधित प्रतिवादी को नोटिस जारी किया है. साथ ही चुनाव याचिका में उठाये गये सवालों का जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार की एकलपीठ ने विजय कुमार यादव की ओर से दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई की गयी.
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व राजद विधायक तेज प्रताप यादव के चुनाव को चुनौती देने वाली अर्जी पर पटना हाइकोर्ट ने संबंधित प्रतिवादी को नोटिस जारी किया है. साथ ही चुनाव याचिका में उठाये गये सवालों का जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार की एकलपीठ ने विजय कुमार यादव की ओर से दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई की गयी.
चुनाव याचिका में राजद विधायक पर आरोप है कि उन्होंने नामांकन पत्र के साथ अपनी संपत्ति का सही-सही पूर्ण विवरण नहीं दिया है. हाईकोर्ट ने चुनाव याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर करते हुए तेज प्रताप यादव सहित सभी प्रतिवादी को नोटिस जारी किया है. इस पर सुनवाई आठ अप्रैल को होगी.
वही, जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर भी न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार की एकलपीठ ने नोटिस जारी किया है. विपिन कुमार उर्फ विपिन मंडल की ओर से दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने यह आदेश दिया है.
याचिका में कहा गया है कि निर्वाचन पदाधिकारी ने आनन-फानन में उनके नामांकन पत्र को खारिज कर दिया. इस चुनाव याचिका को भी कोर्ट ने सुनवाई के लिए मंजूर करते हुए जदयू विधायक को नोटिस जारी किया है. साथ ही सुनवाई की अगली तारीख आठ अप्रैल तय की है.
Posted By: Thakur Shaktilochan