तेजस्वी का पत्र: वसूली में लगी है बिहार पुलिस, अंग्रेजों के जमाने की हैं राइफलें!, विधायकों के साथ दिल्ली कूच की चेतावनी
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यदि एक माह में कानून- व्यवस्था की स्थिति नहीं सुधरी तो महागठबंधन के सभी विधायक दिल्ली मार्च करेंगे़ वहां जाकर राष्ट्रपति से बिहार की अव्यवस्था की शिकायत करेंगे़ इ-मेल से मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर उन्होंने लिखा है कि अगर जनता भयमुक्त नहीं हुई तो इतिहास के फुट नोट में भी जगह नसीब नहीं होगी़ उन्होंने राज्य में कर्मठ और चुस्त अधिकारियों की तैनाती के सुझाव दिये.
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यदि एक माह में कानून- व्यवस्था की स्थिति नहीं सुधरी तो महागठबंधन के सभी विधायक दिल्ली मार्च करेंगे़ वहां जाकर राष्ट्रपति से बिहार की अव्यवस्था की शिकायत करेंगे़. इ-मेल से मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर उन्होंने लिखा है कि अगर जनता भयमुक्त नहीं हुई तो इतिहास के फुट नोट में भी जगह नसीब नहीं होगी़. उन्होंने राज्य में कर्मठ और चुस्त अधिकारियों की तैनाती के सुझाव दिये.
तेजस्वी यादव ने सीएम को संबोधित चिठ्ठी में प्रदेश में बढ़ते अपराध का जिक्र करते हुए लिखा है कि अब प्रशासन को जवाबदेह बनाने की जरूरत है़. वर्तमान आपराधिक घटनाओं का ठीकरा इतिहास पर मत फोड़िये़. अच्छे और कर्मठ अफसरों की तैनाती कीजिए़. लिखा कि बिहार में बढ़ते अपराध की गवाही एनसीआरबी के आंकड़े भी दे रहे हैं. सरकार के सहयोगी दल भी आपकी क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं.
समय आ गया है कि राज्य के हित में जनता को बचाइए़. आप अपनी जवाबदेहियों से नहीं भाग सकते हैं. जनता मान रही है कि आपके पंद्रह साल के शासन की तुलना में उससे पिछले पंद्रह साल पहले का शासन अच्छा था़. जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा हो रही है़.
सीएम को लिखी अपनी चिठ्ठी का खुलासा तेजस्वी ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बुलायी एक औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. उसके पास अंग्रेजों के जमाने की राइफल है़. गाड़ियां पेट्रोलिंग लायक नहीं है़ं. राजधानी में रात में पुलिस कभी पेट्रोलिंग नहीं करती़ .बिहार की पुलिस केवल वसूली में लगी है़.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र की घोषणा होते ही धन्यवाद यात्रा शुरू कर दी जायेगी़ बताया कि वो 18 जनवरी को दिवंगत रूपेश सिंह के परिवार से मिलने छपरा जायेंगे.