19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोगुना से अधिक है कोरोना का असली आंकड़ा!, तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार में तीन दिनों से हो रहा है खेल

कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर के खतरे को देखते हुए बिहार में सरकार को पूरी तरह लॉकडाउन लगाना पड़ा. वहीं तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले पर सरकारी दावों के हिसाब से धीरे-धीरे लगाम लगता दिख रहा है. लॉकडाउन और जांच की संख्या बढ़ने के कारण राज्य में कोरोना संक्रमण के दर में लगातार गिरावट ही दर्ज की जा रही है. पिछले 10 दिनों के अंदर संक्रमण दर 5.84% कम हुआ है. जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इन आंकड़ो पर सवाल उठाया है और इसे एक खेल बताते हुए दावा किया है कि वास्तविक में आंकड़ा दोगुना से अधिक है.

कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर के खतरे को देखते हुए बिहार में सरकार को पूरी तरह लॉकडाउन लगाना पड़ा. वहीं तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले पर सरकारी दावों के हिसाब से धीरे-धीरे लगाम लगता दिख रहा है. लॉकडाउन और जांच की संख्या बढ़ने के कारण राज्य में कोरोना संक्रमण के दर में लगातार गिरावट ही दर्ज की जा रही है. पिछले 10 दिनों के अंदर संक्रमण दर 5.84% कम हुआ है. जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इन आंकड़ो पर सवाल उठाया है और इसे एक खेल बताते हुए दावा किया है कि वास्तविक में आंकड़ा दोगुना से अधिक है.

राजद विधायक व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताए जा रहे कोरोना के आंकड़े पर प्रश्नचिन्ह लगाया है. तेजस्वी ने आंकड़ो को पेश करते हुए आरोप लगाया है और लिखा है कि बिहार में पिछले तीन दिनों से एक खेल चल रहा है. उन्होंने लिखा कि रोज एक हजार केस घट रहा है जबकि एक हजार जांच बढ़ रहा है.

तेजस्वी ने आंकड़ो को गलत बताकर सरकार को चुनौती भी दे दी और लिखा कि किसी एक दिन के कुल जांच के वास्तविक प्रतिवेदित नए मरीज़ों की संख्या सरकार बताए. उन्होंने दावा किया कि पेश किये जा रहे आंकड़ों की संख्या से दुगुनी से भी अधिक वो होगी. बता दें कि सरकारी आंकड़ो के हिसाब से राज्य की संक्रमण दर रविवार को 10.31% हो गई है. 30 अप्रैल को राज्य की संक्रमण दर 16.15% तक पहुंच गई थी.

Also Read: VIDEO: बैठक में बदले-बदले से दिखे लालू यादव, सेहत ने नहीं दिया साथ तो तीन मिनट में ही खत्म की अपनी बात, जानें क्या किया वादा…

बिहार में 10 दिन पहले जहां 100 सैंपलों की जांच में 16 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिल रहे थे वहीं अब 100 जांच में केवल 10 लोग ही संक्रमित पाए जा रहे हैं. रविवार को प्रदेश में 1 लाख नौ हजार 190 सैंपलों की जांच में 11259 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सूबे में 5 मई से लॉकडाउन लागू है. 5 मई को संक्रमण दर 15.58% था जो 9 मई को घटकर 10.31% हो गया है. तेजस्वी यादव ने कहा बिहार में दोगुना से अधिक है कोरोना का असली आंकड़ा तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें