प्रतिनिधि, बिहटा थाना क्षेत्र के जीजे कॉलेज रोड में दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने आरजेडी नेता को गोली मार कर जख्मी कर दिया और फरार हो गया. घायल की पहचान बिहटा प्रखंड के दयालपुर दौलतपुर पंचायत समिति के प्रतिनिधि सह आरजेडी पार्टी के एमएलसी प्रखंड प्रतिनिधि अजय कुमार के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच कर घायल को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. वहीं जख्मी अजय कुमार का भतीजा मोहित कुमार ने बताया कि बिहटा प्रखंड से काम करके चाचा अजय कुमार अपनी कार से घर वापस लौटे और जैसे ही अपने घर में जाने के लिए कार का दरवाजा उन्होंने खोला तभी बाइक पर सवार दो अपराधियों ने वहां आकर उन्हें गोली मार कर फरार हो गये. बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि बिहटा कॉलेज रोड में अजय कुमार नामक युवक को गोली मार कर जख्मी किया गया है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. फरार बाइक सवार अपराधियों की पहचान करने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है