BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर शुरू हुई राजनीति अब चरम पर पहुंच गई है. परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर दो जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पुलिस ने सोमवार को गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया. इस बीच, राजद के प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने प्रशांत किशोर पर छात्रों के आंदोलन को हाईजैक करने का आरोप लगाया.
मनोज झा क्या बोले
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, “यह छात्रों का आंदोलन था. छात्रों के आंदोलन की एक खूबी होती है कि राजनीतिक दल और राजनीतिक लोग समर्थन जरूर देते हैं, लेकिन प्लेटफॉर्म हाईजैक करने की कोशिश कोई नहीं करता. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी यही बात कही. वह धरनास्थल पर भी गए और अभ्यर्थियों से बात भी की. राजनीतिक पार्टियां छात्रों के समर्थन में सड़क से सदन तक आंदोलन जरूर करती हैं.”
बेल भी नहीं लेंगे और अनशन भी नहीं तोड़ेंगे- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर को पुलिस ने चिकित्सकीय जांच के बाद अदालत में पेश किया और अदालत ने जमानत दे दी. लेकिन प्रशांत किशोर ने सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि सशर्त जमानत भी नहीं लेंगे और आमरण अनशन भी नहीं तोड़ेंगे. प्रशांत किशोर ने अदालत परिसर में कहा, “बेल भी नहीं लेंगे और अनशन भी नहीं तोड़ेंगे. जेल में ही अनशन चलेगा. इसे रोकेंगे तो इन लोगों का मन बढ़ जाएगा. प्रशासन को निपटने दीजिए. ये लोग सोचकर लाए थे कि बेल दिलाएंगे और अनशन खत्म हो जाएगा, लेकिन अब लड़ाई और लंबी चलेगी.”
इसे भी पढ़ें: एक कागज जिसे पढ़ते ही नरेंद्र मोदी ने लगाया था प्रशांत किशोर को फोन, अब खुद चलाना चाहते हैं बिहार