20 करोड़ दो नहीं तो…, तेजस्वी यादव के करीबी नेता को जोगा डॉन ने दी धमकी

Sanjay Yadav: पटना में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां राजद सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी नेता संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई. व्हाट्सएप पर भेजे गए धमकी भरे संदेश के बाद संजय यादव ने पटना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सचिवालय थाना में केस दर्ज हुआ है.

By Anshuman Parashar | January 19, 2025 5:49 PM

Sanjay Yadav: पटना में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें RJD सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी नेता संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई. इस मामले को लेकर पटना के सचिवालय थाना में केस दर्ज किया गया है. सचिवालय थाने की पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है.

तेजस्वी यादव के के करीबी को आया धमकी भरा कॉल

RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि राज्य सभा सांसद संजय यादव को अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ़ जोगा डॉन ने विदेशी नंबर से कॉल कर धमकी दी. यह मामला राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि संजय यादव राजद के एक प्रमुख नेता और तेजस्वी यादव के करीबी हैं. अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले में किस प्रकार की कार्रवाई करती है और रंगदारी मांगने वालों को पकड़ने में कितनी सफलता प्राप्त होती है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-19-at-4.00.12-PM.mp4

सांसद को मिली जान से मारने की धमकी

सचिवालय थाना में दर्ज प्राथमिकी में RJD सांसद संजय यादव ने बताया कि 18 जनवरी को उनके सहायक को एक अमेरिका के नम्बर से कॉल आया और सहायक को बोला गया कि सांसद संजय यादव से बात करवाओ। सांसद ने बताया कि उन्हें फोन पर बोला गया की मैं एक गैंगस्टर हूं और हमारे लोग जेल में भी हैं. अभी मैं अमेरिका से बात कर रहा हूं मुझे 20 करोड़ रुपए दो वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो. गैंगस्टर ने सांसद को बोला की मुझे तुम्हारे सभी आने-जाने के रास्ते मालूम हैं और तुम्हारे सभी घर के सदस्य के बारे में मुझे जानकारी भी है. सभी की सलामती चाहते हो तो मुझे 20 करोड़ रुपय दो नहीं तो अपहरण कर हत्या करवा देंगे.

सांसद के सहायक के फोन पर +1(916)664-1611 से दो बार धमकी भरा कॉल किया गया. कॉल करने वाले ने कहा कि तुम राज्यसभा सदस्य हो, मंत्री हो या प्रधानमंत्री हम किसी को भी गोली मार सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version