RJD सांसद संजय यादव को धमकी देने वाला जोगा डॉन कौन है? बनना चाहता था क्रिकेटर
RJD के राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी की धमकी मिली है. धमकी भेजने वाला कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ़ जोगा डॉन है, जो पुलिस के मोस्ट वांटेड लिस्ट में था.
RJD के राज्यसभा सांसद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के करीबी नेता संजय यादव को 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का धमकी भरा कॉल आया था. संजय यादव ने पटना के सचिवालय थाना के पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया. पटना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.
रंगदारी मांगने वाला जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन कौन है?
हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव का निवासी जोगिंदर ग्योंग एक कुख्यात अपराधी है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोस्ट वांटेड है. वह हरियाणा पुलिस की सबसे वांटेड सूची में दूसरे नंबर पर रहा है. जोगिंदर ने 30 दिसंबर 2017 को पानीपत में रिटायरमेंट पार्टी के दौरान एक व्यक्ति जयदेव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
कैथल पुलिस ने जोगिंदर के खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया. 9 जुलाई 2024 को फिलीपींस पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. अब उसे भारत लाने की प्रक्रिया चल रही है.
ये भी पढ़े: 20 करोड़ दो नहीं तो…, तेजस्वी यादव के करीबी नेता को जोगा डॉन ने दी धमकी
जोगिंदर का आपराधिक इतिहास
जोगिंदर हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र ग्योंग का छोटा भाई है. उसने 19 साल की उम्र में पहला मर्डर किया था और चार राज्यों में उसके खिलाफ हत्या, लूट और फिरौती जैसे 37 से ज्यादा मामले दर्ज थे. गैंगस्टर जोगिंदर का कभी क्रिकेटर बनने का सपना था. उसने अपराध की दुनिया में कदम रखते ही आतंक मचाया. उसने 50 से ज्यादा लोगों से जबरन वसूली की और फर्जी पहचान बनाकर विदेश भागने में माहिर था. 2005 में उसने जेल से सरपंची का चुनाव भी जीता था.