राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जनवरी में
राजद बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. वह विधानसभा चुनाव में अपनी नयी सांगठनिक टीम के साथ उतरना चाहता है.
सांगठनिक चुनाव को लेकर होगी चर्चा -राजद के सांगठनिक चुनाव जून तक कराये जाने की संभावना संवाददाता,पटना राजद बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. वह विधानसभा चुनाव में अपनी नयी सांगठनिक टीम के साथ उतरना चाहता है. लिहाजा राजद आलाकमान की मंशा है कि राजद के सांगठनिक चुनाव हर हाल में जून महीने तक पूरे करा लिये जाएं. इस सिलसिले में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जनवरी2025 में बुलायी जा रही है. हालांकि, पार्टी को इसकी आधिकारिक घोषणा करना बाकी रह गयी है. राजद से जुड़े आधिकारिक जानकारों के अनुसार राजद का देश में बिहार सहित 22 राज्यों में संगठन मौजूद है. इन सभी में चुनाव कराये जायेंगे. सबसे पहले वार्ड, पंचायत, प्रखंड, जिला अध्यक्ष और उनकी टीम की घोषणा की जायेगी. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और उसके बाद राष्ट्रीय संगठन के लिए चुनाव कराये जायेंगे. राजद के राष्ट्रीय महासचिव भाेला यादव ने बताया है कि जून 2025 तक सांगठनिक चुनाव कराये जाने की संभावना है. फिलहाल हमारा पूरा फोकस सदस्यता अभियान पर है. इसके आधार पर ही सांगठनिक चुनाव की रूपरेखा निर्धारित होती है. पार्टी का सदस्यता अभियान 15 जनवरी तक निर्धारित है. हालांकि, विभिन्न कारणों की वजह से यह अभियान फरवरी तक संचालित किये जाने की संभावना है. दरअसल राजद आलाकमान का मानना है कि संगठन को मजबूत करके ही चुनावी वैतरणी पार की जा सकती है. सियासी जानकारों के अनुसार राजद में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है. दरअसल स्वास्थ्य कारणों से राजद के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय नहीं आ रहे हैं. हालांकि, वे मोबाइल और वर्चुअल मोड में पार्टी को लगातार दिशा निर्देश देते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है