राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को राजधानी पटना के होटल मौर्या में होगी .
पटना. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को राजधानी पटना के होटल मौर्या में होगी . यह बैठक विधानसभा चुनावों के पार्टी की लाइन लेंथ तय करने वाली बतायी जा रही है. सियासी जानकारों के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तेजस्वी यादव की ताकत में और इजाफा संभव है. सियासी जानकारों का मत है कि इस बैठक के जरिये राजद विधानसभा चुनाव की वैतरणी पार लगाने वाली रणनीतियों पर विमर्श होगा. कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर तो कोई बड़ी उथल-पुथल मचाने वाले निर्णय तो नहीं होंगे, लेकिन प्रादेशिक स्तर पर इस बैठक में बड़े बदलाव की नींव रखी जा सकती है. इस बैठक में पार्टी के बूथ से लेकर राष्ट्रीय संगठन के चुनावों का कार्यक्रम जारी किया जायेगा. प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनावों की घोषणा होगी. सबसे अहम संगठन का चुनाव होगा. सबसे अहम चुनाव प्रदेश अध्यक्ष का होगा. इस संदर्भ में बता दें कि राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से पिछले दो माह से ऑफिस नहीं आ रहे हैं. उनकी फोन पर सक्रियता बनी हुई है. हालांकि स्वास्थ्य कारणों से शायद ही वे कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हो सकें. जानकारों का कहना है कि संगठन के चुनाव हर हाल में तय समय करीब चार माह पहले पूरे करा लेने की रणीनति पर मुहर लगायी जायेगी. ताकि नयी टीम को विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए समय मिल सके. कुल मिलाकर बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के सांगठनिक चुनाव जो अक्तूबर तक खत्म होने थे, उन्हें जून तक करा लेने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है