लालू प्रसाद की अध्यक्षता में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल, वर्तमान स्थिति पर होगी चर्चा

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के अगले सत्र के लिए होने वाले सांगठनिक चुनाव का कार्यक्रम और सघन सदस्यता अभियान की तिथि तय करने के साथ हीं राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी का चयन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2022 7:46 PM

पटना. कल राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. 10 फरवरी को पटना के होटल मौर्या के अशोक सभाकक्ष ( अमर शहीद जगदेव प्रसाद सभागार ) में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पूर्वाह्न 11. 30 बजे से प्रारंभ होगी. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के अगले सत्र के लिए होने वाले सांगठनिक चुनाव का कार्यक्रम और सघन सदस्यता अभियान की तिथि तय करने के साथ हीं राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी का चयन किया जायेगा.

बैठक में देश और प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा होगी. राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि 26 प्रदेशों के प्रतिनिधि पटना पहुंच चुके हैं. बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्यों सहित लगभग तीन सौ प्रतिनिधि भाग लेंगे. बैठक की मेजबानी कर रहे बिहार प्रदेश इकाई करेगी.

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, श्याम रजक, पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी , प्रदेश उपाध्यक्ष वृषण पटेल, डॉ तनवीर हसन, प्रेम कुमार मणी , बिहार ईकाई के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता , कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की तरफ से स्वागत समिति के अन्य सदस्यों के साथ कल होने बाली बैठक की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया.

Also Read: छेदी पासवान के बयान पर गोपाल मंडल का पलटवार, बोले- खिसक गया है दिमाग, बिहार में JDU के बिना BJP कुछ नहीं

Next Article

Exit mobile version