19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र में बनी राजद समर्थन वाली इंडिया की सरकार तो छह महीने में एक करोड़ नियुक्तियों की प्रक्रिया होगी आरंभ, बिहार को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा

केंद्र में बनी राजद समर्थन वाली इंडिया की सरकार तो छह महीने में एक करोड़ नियुक्तियों की प्रक्रिया होगी आरंभ, बिहार को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा

:: देश में करायी जायेगी जाति जनगणना,आरक्षण का दायरा होगा 75 प्रतिशत

::राजद ने 24 वचनों वाला जारी किया परिवर्तन पत्र

:: 15 अगस्त से खत्म होगी बेरोजगारी

संवाददाता,पटना देश में लोकसभा चुनाव बाद राजद समर्थित इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो छह महीने के भीतर एक करोड़ नियुक्तियों के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. इसमें 30 लाख खाली पदों को भरा जायेगा और बाकी 70 लाख नये पद सृजित किये जायेंगे. इसके साथ ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जायेगा और राज्य के विकास के लिए एक लाख साठ हजार करोड़ रुपये का विशेष पैकेज दिया जायेगा. इस इस राशि को चालीस लोकसभा क्षेत्रों में चार हजार करोड़ की रकम बराबर रूप से बाट कर खर्च किया जायेगा. शनिवार की सुबह राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने राजद प्रदेश कार्यालय में परिवर्तन पत्र नाम से घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी एवं उदय नारायण चौधरी मौजूद थे.

राजद ने अपने घोषणा पत्र में जनता से 24 वादे किये. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने परिवर्तन पत्र जारी किया है. हम 2024 के चुनावों के लिए 24 वचन लेकर आये हैं. बिहार के विकास के लिए हम जो भी वादा करेंगे, उसे पूरा करेंगे.तेजस्वी ने कहा कि हम लोग जो वादा करते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के समय हम लोगों ने जितने भी वादे किए थे, उसे अपने 17 महीने के कार्यकाल के दौरान पूरा करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि हमने पांच लाख सरकारी नौकरी की व्यवस्था की. जाति आधारित गणना करायी और आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर अगले 15 अगस्त से देश को बेरोजगारी से आजादी मिलनी शुरू हो जाएगी. हम लोगों का प्रण है कि आगामी 15 अगस्त से देश को बेरोजगारी से आजादी दिलाने के साथ-साथ इसी दिन से नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे.

राजद के परिवर्तन पत्र में पांच सालों में बिहार को एक लाख साठ हजार करोड़ रुपये का विशेष पैकेज देने का वायदा किया गया है. साथ ही सेना एवं अर्द्ध र्सैनिक बलों में बहाली प्रक्रिया में तेजी लाने का वायदा किया गया . शहीद हाेने पर तत्काल शहीद का दर्जा देने तथा रेलवे में सीनियर सिटीजन एवं बच्चों को रियायत टिकट दिये जाने के भी वायदे किये गये हैं.

पांच सौ रुपये में सिलेंडर और दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने का वायद

इसके साथ ही पूर्णिया, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, भागलपुर एवं रक्सौल एयरपोर्ट की शुरूआत करने, 10 फसलों पर एमएसपी एवं पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर देने का वायदा किया. दो सौ यूनिट फ्री बिजली, मंडल आयोग की बाकी अनुशंसाओं को लागू करने, आंगनबाड़ी, आशा एवं मिड डे मील जैसे फ्रंटलाइन वर्कर की मानदेय बढ़ाने का वायदा किया गया है. छात्र एवं शिक्षक अनुपात में बहाली की नियमावली बनाये जाने, स्वास्थ्य का अधिकार कानून ला कर बीमा कंपनियों की मनमानी खत्म करते हुए हर नागरिक के इलाज का सरकार खर्च वहन करने का वचन दिया गया है.

गरीब परिवार की महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये की सहायता का वादा

राजद ने केंद्र में इंडिया की सरकार बनने पर देशभर में जाति जनगणना कराने, न्यायपालिका में बहाली के लिए न्यायिक आयोग का गठन करने, सभी गरीब परिवार की महिलाओं को प्रति वर्ष एक लाख रुपये की सहायता करने का वायदा किया है. परिवर्तन पत्र में पुलिस को लोगों के प्रति अधिक उत्तरदायी बनाने और सरकारी ठेके में दलित,पिछड़े और आदिवासी समूदायों की हिस्सेदारी तय करने की बात कही गयी है. इसकेसाथ ही राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन, पुरानी पेंशन नियमावली लागू होगी, तथा राज्य के सभी पर्यटन स्थलों का विकास होगा एवं उन्हें राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने का वायदा किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें