जनवरी 2025 में राजद करेगा बड़ी बैठक, चुनाव और संगठन को लेकर जानिए क्या चल रही है तैयारी…

RJD News: राजद जनवरी 2025 में बड़ी बैठक करने जा रहा है. चुनाव और पार्टी संगठन को लेकर आरजेडी की क्या तैयारी हो रही है. जानिए बैठक के बारे में और अधिक जानकारी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 26, 2024 10:08 AM
an image

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में सभी सियासी दलें जुट चुकी है. राजद ने भी चुनावी तैयारी तेज कर दी है. संगठन की मजबूती और गुटबाजी खत्म करने पर पार्टी के सीनियर नेताओं का जोर है. हाल में ही सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए पटना में बैठक हुई जिसमें तेजस्वी यादव भी शामिल हुए थे और उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी थी कि पार्टी में किन नेताओं को तवज्जो दी जाएगी और किनका पत्ता कटना तय है. इधर, नये साल की शुरुआत में राजद की बड़ी बैठक होने जा रही है.

जनवरी में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

जनवरी में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलायी गयी है. हालांकि पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकि है. राजद आलाकमान की मंशा है कि संगठन की नयी टीम के साथ बिहार चुनाव में पार्टी उतरेगी. राजद जून महीने में पार्टी संगठन का चुनाव पूरा करना चाहती है. इसी सिलसिले में जनवरी 2025 में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलायी गयी. बता दें कि राजद का देशभर में बिहार समेत 22 राज्यों में संगठन है. इन सभी राज्यों में पार्टी संगठन के चुनाव कराए जाएंगे. वार्ड, पंचायत, प्रखंड, जिला अध्यक्ष और उनकी टीम की घोषणा पहले की जाएगी.

ALSO READ: अमित शाह के साथ NDA नेताओं की बैठक में क्या हुआ? ललन सिंह, मांझी और कुशवाहा भी पहुंचे थे नड्डा के आवास

तेजस्वी की यात्रा से कार्यकर्ताओं में उत्साह

गौरतलब है कि आगामी चुनाव की तैयारी में आरजेडी जुटा हुआ है. तेजस्वी यादव ने हाल में ही जिलों का दौरा किया और कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से मुलाकात की है. उनकी इस यात्रा से पार्टी नेताओं में भी उत्साह दिखा है. वहीं आरजेडी ने सदस्यता अभियान पर जोर दिया है और तेजस्वी यादव ने उन इलाकों में अधिक गंभीरता से अभियान चलाने कहा है जहां पिछले चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार बेहद कम अंतर से हारे हैं.

टिकट को लेकर क्या बोले तेजस्वी?

तेजस्वी यादव ने पटना में हुई समीक्षा बैठक में कहा है कि पार्टी उन लोगों को ही टिकट देगी जो सदस्यता अभियान मजबूती से चला रहे हैं. वहीं जो लोग पार्टी में गुटबाजी कर रहे हैं उनपर कड़ी कार्रवाई होगी. लापरवाह नेताओं का टिकट काटा जाएगा.

Exit mobile version