राजद (RJD)के अंदर पोस्टर विवाद जारी है. छात्र राजद की बैठक को लेकर राजद कार्यालय के सामने व पटना के अलग-अलग जहगों पर होर्डिंग-पोस्टर लगाये गये थे. जिसमें तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की तसवीर तो थी लेकिन तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को पोस्टर (RJD Poster) से आउट कर दिया गया था. जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. वहीं एक तरफ जब राजद सबकुछ नार्मल होने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष का एक ट्वीट कुछ और इशारा कर रहा है.
छात्र राजद (RJD) की बैठक के लिए बने होर्डिंग-पोस्टर से तेजस्वी यादव को गायब कर दिया गया. राजद कार्यालय से लेकर राजधानी की सड़कों किनारे लगे इन पोस्टरों ने अचानक एक नये विवाद को जन्म दे दिया. इस पोस्टर में लालू-राबड़ी के साथ तेजप्रताप यादव थे. साथ में छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव (Aakash Yadav RJD) की तसवीर भी उसमें शामिल थी. लेकिन तेजस्वी यादव इस पोस्टर से आउट कर दिये गये.
इस विवाद ने तूल पकड़ा तो तेजप्रताप यादव ने भी अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि मीडिया को बेवजह एक मसाला मिला है. तेजस्वी उनके दिल में हैं और पोस्टर में कभी वो भी नहीं शामिल किये जाते हैं. इसलिए ये कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव का एक ट्वीट चर्चा में है. जो काफी कुछ संकेत देता है. छात्र राजद की बैठक 8 अगस्त को हुई. इसके लिए दो दिन पहले यानी 6 अगस्त को आकाश यादव ने एक ट्वीट किया जिसके माध्यम से लोगों को आमंत्रित किया जा रहा था. इस दौरान ट्वीटर पर जो पोस्टर यूज किया गया उसमें तेजप्रताप यादव के साथ तेजस्वी की तसवीर भी थी.
Also Read: रात में पोता कालिख और सुबह पोस्टर से आउट हुए तेजप्रताप यादव, अब लालू-राबड़ी के साथ केवल तेजस्वी को जगहछात्र बैठक से ठीक पहले जो पोस्टर लगाया गया उसमें तेजस्वी की तसवीर नहीं थी. लालू-राबड़ी के साथ तेजप्रताप और छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की तसवीर लगी थी. विवाद बढ़ा तो रात में पोस्टर पर समर्थकों का गुस्सा उतरा और तेजप्रताप और छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की तसवीरों पर कालिख पोत दी गयी.
आप सभी सादर आमंत्रित हैं—
— Akash Yadav (@akashyadvJP) August 6, 2021
स्थान-राजद प्रदेश कार्यालय
समय-12 बजे दिन से @yadavtejashwi @yadavtejashwi @RJDforIndia pic.twitter.com/Qzp4WCCBCr
राजनीतिक मामलों में दिलचस्पी रखने वालों का कहना है कि पूरा प्रकरण कुछ अलग संकेत देता है. बता दें कि 11 जून को पार्टी के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर लगाए गए पोस्टरों में तेजप्रताप की तस्वीर नहीं थी. जिसके बाद ऐसा ही माहौल सामने बना था. बताया जा रहा था कि तेजप्रताप इससे नाराज थे. मंच पर उनकी नाराजगी भी दिख रही थी. हालांकि राजद कार्यालय के गेट पर अब नया पोस्टर लग चुका है. जिसमें लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके साथ तेजस्वी यादव की तसवीर लगी है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan