23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई और बेरोजगारी को लेकर पटना में तेज हुआ पोस्टर वार, लिखा- पेट्रोल 106 रुपए, पीएम कह रहे हैं- डोंट वरी सेल पकौड़ा

राजद नेता तेजस्वी यादव के पटना पहुंचते ही बिहार में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है. राजद ने गुरुवार को महंगाई को लेकर पोस्टर वार शुरू कर दिया है.

पटना. राजद नेता तेजस्वी यादव के पटना पहुंचते ही बिहार में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है. राजद ने गुरुवार को महंगाई को लेकर पोस्टर वार शुरू कर दिया है. राजधानी पटना में इसको लेकर कई स्थानों पर पोस्टर लगाये गए हैं. पोस्टर पर लिखा है कि – ‘सैंया हमार कमाय जात हैं, महंगाई डाइन खाए जात है.’

पोस्टर में एक महिला है जिसकी हड्डियां निकली हुई हैं और उसके खाने की प्लेट टूटी है. बगल में चम्मच रखी है. वो गरीबी की मार से कराह रही है. पोस्टर पर महासचिव भाई अरुण कुमार, युवा राजद के प्रदेश सचिव जेम्स कुमार यादव समेत तीन अन्य नेताओं के फोटो और नाम हैं.

राजद के इस पोस्टर में यह बताने का प्रयास किया गया है कि इस सरकार में कैसे जरूरी चीजों की कीमतों में आग लग गई है. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेन्द्र मोदी को नसीहत भी दी गई है कि जब विपक्ष में होते हैं तो महंगाई पर बड़ा सवाल उठाते हैं और जब सत्ता में आते हैं तो उसका जिम्मेदार विपक्ष को बताते हैं.

पोस्टर में कई कार्टून के माध्यम से बताया गया है कि जनता की कमर महंगाई कैसे तोड़ रही है. सामान का बाजार भाव बताया गया है और नरेन्द्र मोदी इसमें कह रहे हैं – डांट वरी सेल पकौड़ा. नीतीश कुमार युवाओं को दौड़ाते दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि- अपने आपको विकास के हवाले कर दो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें