सीमित सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में राजद

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा की लॉबी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में राजद विधायक दल की बैठक आयोजित की गयी. तेजस्वी यादव ने विधायकों से दो टूक कहा कि वह जनहित के मुद्दों पर सरकार को पूरी तैयारी के साथ घेरें.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 12:56 AM
an image

विधायक दल की बैठक में तेजस्वी ने दिया मंत्र संवाददाता,पटना विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा की लॉबी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में राजद विधायक दल की बैठक आयोजित की गयी. तेजस्वी यादव ने विधायकों से दो टूक कहा कि वह जनहित के मुद्दों पर सरकार को पूरी तैयारी के साथ घेरें. करीब एक घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष ने विधायकों को साफ कर दिया कि स्मार्ट मीटर व भूमि सर्वे से हो रही असुविधा, कानून व्यवस्था आदि से ज़ुड़े मसलों पर घेरें. हालांकि इसके लिए तैयारी करके आएं. विधानसभा में लाये जा रहे विधेयकों पर गंभीर बहस करें. उनकी खामियों को उजागर करें. हालांकि, बेहद सीमित समय के लिए बुलाये गये सत्र को लेकर चिंता व्यक्त की गयी. राजद जातीय गणना के मुद्दे और उससे जुड़े आरक्षण मसले पर भी सरकार को घेरेगा. तेजस्वी ने हिदायत दी है कि सत्र के दौरान सदन में अधिक से अधिक संख्या में सभी विधायक उपस्थित रहें. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सुबह सत्र के शुरुआत में ही विधानसभा पहुंचे. इससे पहले कयास लगाये जा रहे थे कि संभवत: वह सत्र के पहले दिन न आएं. राजद सूत्रों के मुताबिक नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव महागठबंधन के सहयोगी घटक दलों मसलन कांग्रेस और वाम दलों से सदन में अपनायी जाने वाली रणनीति पर अलग से चर्चा करेंगे. फिलहाल विधायक दल की बैठक में वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, आलोक मेहता,रणविजय साहू एवं अन्य विधायक मौजूद रहे. विस उपचुनाव के परिणाम की समीक्षा करेगा राजद आलाकमान ::::::::बॉक्स:::::: पटना.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा सत्र के बाद कभी भी विस उपचुनाव की समीक्षा कर सकते हैं. पार्टी प्लेटफाॅर्म पर बैठक बुलाया जाना तय है. तिथि तय की जा रही है. पार्टी के जानकारों का कहना है कि आलाकमान अपने स्तर पर हार का पूरा फीडबैक जुटा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version