13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई के खिलाफ लगतार दूसरे दिन राजद का पूरे बिहार में आंदोलन, कार्यकर्ताओं संग सड़क पर उतरे तेजस्वी यादव

महंगाई के खिलाफ राजद लगातार दूसरे दिन आज सड़कों पर उतरकर विरोध जता रही है. रविवार को सभी प्रखंडों में व्यापक प्रदर्शन करने के बाद आज सोमवार को आरजेडी सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान पटना में भी राजद कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं. तेजस्वी यादव भी आज आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं.

महंगाई के खिलाफ राजद लगातार दूसरे दिन आज सड़कों पर उतरकर विरोध जता रही है. रविवार को सभी प्रखंडों में व्यापक प्रदर्शन करने के बाद आज सोमवार को आरजेडी सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान पटना में भी राजद नेता व कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं. आंदोलन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी आज हिस्सा ले रहे हैं.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने राज्य के सभी 534 प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन का दावा किया है. इस दौरान कई जिलों से प्रदर्शन की तसवीरें सामने आने लगी हैं. वहीं राजधानी पटना में भी राजद के नेता व कार्यकर्ता सड़कों पर उतर चुके हैं. राजद के झंडे और पोस्टर सड़कों पर भरे हुए दिख रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ राजद कार्यकर्ता साइकिल मार्च करते हुए पटना की सड़कों पर निकलेंगे.

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के आसमान छूते कीमतों के विरोध में किये जा रहे इस आंदोलन की शुरुआत आज फतुहा विधायक रामानंद यादव के आवास से होगी. जहां से कार्यकर्ता मार्च करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने निकलेंगे. इससे पहने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया को संबोधित किया और सरकार पर हमला बोला. इस दौरान उनके साथ तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे.

Also Read: बिहार में शराब पीते 6 मुखिया व पैक्स अध्यक्ष समेत 18 धराये, दारू पार्टी में नक्सलियों के मौजूद होने की चर्चा

पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोधस्वरूप अनेक जगहों पर प्रदर्शनकारी बैलगाड़ी वगैरह पर बैठकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वहीं इस आंदोलन के लिए अपील करने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट भी किया. अनेक जगहों पर प्रदर्शनकारी अपने सिर पर खाली गैस सिलिंडर रखकर विरोध जता रहे हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें