RJD ने JDU मंत्री का जारी किया वीडियो, जदयू ने किया पलटवार, अशोक चौधरी बोले- मेरे रोम-रोम में बसता है मेरा समाज
पटना : राजद नेताओं ने जदयू नेता और सरकार में मंत्री अशोक चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस वीडियो में अशोक चौधरी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर जेल से सोशल मीडिया पर जारी चिट्ठी को लेकर पर हमला किया है. वीडियो में अशोक चौधरी के बयान को लेकर राजद ने सवाल उठाये हैं कि उन्होंने गाली-गलौज का प्रयोग किया है. वीडियो को लेकर अशोक चौधरी ने कहा है कि मैंने यह कहा है कि राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने 15 सालों के शासनकाल में दलितों और शोषितों के बारे में आखिर किया ही क्या है. अब तेजस्वी को दलित और शोषित शब्द गाली लग रहा है.
पटना : राजद नेताओं ने जदयू नेता और सरकार में मंत्री अशोक चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस वीडियो में अशोक चौधरी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर जेल से सोशल मीडिया पर जारी चिट्ठी को लेकर पर हमला किया है. वीडियो में अशोक चौधरी के बयान को लेकर राजद ने सवाल उठाये हैं कि उन्होंने गाली-गलौज का प्रयोग किया है. वीडियो को लेकर अशोक चौधरी ने कहा है कि मैंने यह कहा है कि राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने 15 सालों के शासनकाल में दलितों और शोषितों के बारे में आखिर किया ही क्या है. अब तेजस्वी को दलित और शोषित शब्द गाली लग रहा है.
राजद नेता ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियोवीडियो को राजद नेता शिवचंद्र राम ने ट्विटर हैंडल पर डाला है. साथ ही कहा है कि ”क्या नीतीश कुमार के मंत्री द्वारा आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी को असंसदीय गाली देना शोभा देता है? इन्होंने 15 साल में सूई तक का कारखाना लगाया नहीं. अब बेरोजगार युवा इनसे सवाल करते हैं, तो ये निर्लज्ज प्राणी बौखला कर गाली-गलौज पर उतर आये हैं?”
क्या नीतीश कुमार के मंत्री द्वारा आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी और नेता प्रतिपक्ष श्री @yadavtejashwi जी को असंसदीय गाली देना शोभा देता है?इन्होंने 15 साल में सुई तक का कारख़ाना लगाया नहीं। अब बेरोज़गार युवा इनसे सवाल करते है तो ये निर्लज्ज प्राणी बौखला कर गाली-गलौज पर उतर आए है? pic.twitter.com/50zXIGTc68
— Shiv Chandra Ram Chamar (@ShivChandraRamm) June 12, 2020
इसके बाद तेजस्वी यादव ने इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है कि ”भगवान आदरणीय नीतीश कुमार जी को सदबुद्धि दें. सब जानते हैं, गाली के शब्द नीतीश जी के हैं, लेकिन मुंह किसी और का. वो दिन भर हमें करोड़ों गालियां दें और दिलवाए, लेकिन कृपया विधि-व्यवस्था ठीक कर बिहार को उद्योग, बेरोजगार युवाओं को नौकरी, श्रमिकों को रोज़गार, सम्मान और राशन अवश्य दें.”
जदयू ने किया पलटवार, कहा- राजद ने वीडियो में की छेड़छाड़जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने विवादित वीडियो को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि ”मतलब राजद के लोग अब वीडियो घोटाला भी करने लगे. आप तो अनुभवी व्यक्ति है शिवचंद्र राम जी, फिर भी तेजस्वी यादव को खुश करने के चक्कर में फर्जी वीडियो चला दिये. आपकी अपनी पहचान है. कहां घोटाला बॉय तेजस्वी के चक्कर में पड़ कर अपनी छवि धूमिल कर रहे हैं. गाली देने का संस्कार राजद का है.” साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि ”मतलब घोटाला में गिनीज बुक में नाम दर्ज करना मकसद है क्या तेजस्वी यादव. हर बात में घोटाला और अब वीडियो घोटाला. गाली-गलौज देना ये सब संस्कार राजद का रहा है. कुछ अच्छा कीजिये तेजस्वी भाई, कब तक चोरी-घोटाला -फर्जीवारा करके राजनीति कीजियेगा? ओरिजिनल वीडियो कान खोल के सुन लीजिए.”
मतलब घोटाला में गिनीज बुक में नाम दर्ज करना मकसद है क्या @yadavtejashwi.
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) June 13, 2020
हर बात में घोटाला और अब वीडियो घोटाला.
गाली-गलौज देना ये सब संस्कार राजद का रहा हैं.
कुछ अच्छा कीजिये तेजस्वी भाई,कब तक चोरी -घोटाला -फर्जीवारा करके राजनीति कीजिएगा.?
ओरिजिनल वीडियो कान खोल के सुन लीजिए. https://t.co/DwjnkQ4uSl pic.twitter.com/67gle2qWUD
अशोक चौधरी ने विवादित वीडियो पर सफाई देते हुए कहा है कि ”नेता प्रतिपक्ष तो हैं नौवीं फेल. इसलिए उनको बहुत जानकारी तो है नहीं और उन्होंने अपने पिता से यही सब सीखा है, यही विरासत में मिला है. गाली-गलौज यही मिला है. शोषित, दलित भी इनको गाली नजर आ रहा है. तो इसमें क्या कहा जा सकता है. पूरी तरह से वीडियो को एडिट किया गया है और एडिट कर वीडियो को पेश किया जा रहा है.”
फर्जी एडिटेड वीडियो के सहारे मेरे समाज को ना कहें अपशब्द : चौधरीउन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ”फर्जी और एडिटेड वीडियो के सहारे मेरे समाज को अपशब्द न कहिए राजद के युवराज. आपके पिता के काल में जो हमारा शोषण हुआ, ये जग जाहिर है. मेरे रोम-रोम में मेरा समाज बसता है. मेरे समाज को अपशब्द कहने के लिए तेजस्वी यादव माफी मांगें. मुझे जो कहना है कह लो, मेरे समाज को नहीं. सनद रहे.”