Bihar Politics : BJP के आरोप पर RJD का पलटवार, कहा- झूठ और प्रोपेगंडा ही भाजपा का बुनियादी चरित्र
चितरंजन गगन ने भाजपा के आरोपों पर सवाल उठाते हुए पूछा कि अभी हो रहे बहाली के बारे में अगर एनडीए सरकार के समय ही बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. तो फिर उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि एनडीए सरकार में नियुक्ति पत्र क्यों नहीं बांटे गए?
बिहार में बड़े पैमाने पर हो रही बहाली पर भाजपा द्वारा सवाल उठाए जाने पर राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा की बुनियाद ही झूठ और प्रोपेगंडा पर टिकी हुई है. यह उनका बुनियादी चरित्र है. उन्होंने कहा कि बिहार में हो रहे बड़े पैमाने पर नियुक्ति से भाजपा काफी परेशान है, और इसी परेशानी की वजह से नियुक्ति के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है.
चितरंजन गगन ने भाजपा के आरोपों पर उठाया सवाल
चितरंजन गगन ने भाजपा के आरोपों पर सवाल उठाते हुए पूछा कि अभी हो रहे बहाली के बारे में अगर एनडीए सरकार के समय ही बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. तो फिर उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि एनडीए सरकार में नियुक्ति पत्र क्यों नहीं बांटे गए? उन्होंने कहा कि भाजपा बहाली के नाम पर केवल युवाओं को गुमराह करते रहा है. केन्द्र की भाजपा सरकार और भाजपा शासित प्रदेशों में बहाली के नाम पर सालों -साल तक कभी समाप्त नहीं होने वाली प्रक्रियाओं में युवाओं को इस प्रकार उलझाए रखा जाता है कि उनकी बहाली कभी होती हीं नहीं है.
राजद प्रवक्ता ने उदाहरण देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा 2018 में एसएससी जीडी का विज्ञापन निकला जिसके तहत सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एनआईए और असम रायफल्स में 60,210 पदों पर बहाली होनी थी. इसके लिए 2019 में लिखित परीक्षा ली गई. 2019 में ही फिजीकल टेस्ट हो गया और 2020 चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट भी हो गया पर अब 2022 समाप्त होने को है आज तक न तो फाइनल सूची जारी की गई और न उनकी बहाली हो पायी. अगस्त 2022 में बहाली की मांग को लेकर हजारों नौजवान दिल्ली पहुंचकर जंतर मंतर पर धरना दिया पर उन्हें पुलिस द्वारा वहां से हटा दिया गया.
Also Read: सीएम नीतीश ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में किया ऐलान, बिहार पुलिस में जल्द होगी 44,000 पदों पर बहाली
भाजपा लोगों को कर रही गुमराह
राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के शासन में बहाली के नाम पर नौजवानों के साथ क्रूर मजाक होते रहा है. आज बिहार की महागठबंधन सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की पहल पर जब लाखों नौजवानों को नौकरी दे रही है तो भाजपा के नेता लोगों को गुमराह करने के लिए निर्लज्जता पूर्वक अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.