13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD का सुशील मोदी पर पलटवार, कहा – बौखलाहट में मोदी जी गाली गलौज की भाषा बोल रहे

राजद प्रवक्ता ने कहा कि अपने को संस्कारी पार्टी का दावा करने वाली भाजपा का असली संस्कार यही है और इनके नेताओं के बोल में गाली गलौज की भाषा आम है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि जिस पार्टी के डीएनए में ही गद्दारी हो वह कुत्ते जैसे जानवर की वफादारी को नहीं समझ पायेंगे

सुशील मोदी द्वारा गोपालगंज में दिए गए बयान के बाद से बिहार की सियासत गर्म हो गई है. गोपालगंज में सुशील मोदी ने राजद की तुलना कुत्ते से कर दी इसी बात का जवाब देते हुए आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी ने राजद के बारे में जिस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी की है उसका जवाब गोपालगंज और मोकामा की जनता आगामी 3 नवंबर को देने का काम करेगी.

जनता जवाब देगी- चितरंजन गगन 

राजद प्रवक्ता ने कहा कि अपने को संस्कारी पार्टी का दावा करने वाली भाजपा का असली संस्कार यही है और इनके नेताओं के बोल में गाली गलौज की भाषा आम है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि जिस पार्टी के डीएनए में ही गद्दारी हो वह कुत्ते जैसे जानवर की वफादारी को नहीं समझ पायेंगे. कुत्ता को सबसे विश्वस्त और वफादार माना जाता है. सुशील मोदी जी ने जाने अनजाने में ही कुत्ते से राजद की तुलना कर इस सच्चाई को स्वीकार कर लिया है कि राजद ही जनता का सबसे विश्वस्त और वफादार पार्टी है. वैसे सुशील मोदी जी ने ऐसा बयान देकर जिस घटिया मानसिकता का परिचय दिया है गोपालगंज और मोकामा की जनता ही उसका जवाब देने का काम करेगी.

बौखलाहट में मोदी जी गाली गलौज की भाषा बोल रहे

राजद प्रवक्ता ने कहा कि मोदी जी को यह आभास हो गया है कि गोपालगंज में भाजपा बुरी तरह से हारने जा रही है और उसके परम्परागत समर्थक भी उसका साथ छोड़ महा‌गठबंधन के पक्ष में गोलबंद हो चुके हैं. इसी बौखलाहट में मोदी जी गाली गलौज की भाषा बोल रहे हैं.

Also Read: JDU का RJD में होगा विलय, जदयू के कई विधायक BJP के संपर्क में, उपचुनाव से पहले सुशील मोदी का बड़ा दावा
सुशील मोदी ने राजद की तुलना कुत्ते से की थी 

दरअसल भाजपा नेता सुशील मोदी गोपालगंज में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान वो राजद और जदयू पर हमलावर दिखें. भाजपा नेता ने विवादित बयान देते हुए कहा कि जिस तरह कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं हो सकती है. उसी तरह बिहार में राजद कभी सुधर नहीं सकती. वह अपराधियों और भ्रष्टाचार में संलिप्त पार्टी है. उसका सांठ-गांठ हमेशा अपराधियों के साथ रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें