15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद-विधायक के टिकट को लेकर लालू यादव का बड़ा बयान, सदस्यता अभियान के जरिये नयी तैयारी में राजद

राजद ने शनिवार को पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए अभियान शुरु कर दिया है. लालू यादव पहले सदस्य बनाए गये. वहीं पार्टी में टिकट वितरण को लेकर भी सुप्रीमो ने बड़ा बयान दिया. सदस्यता अभियान का उद्देश्य जानिये

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की शुरुआत की. पार्टी के तरफ से पहला सदस्य राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बनाया गया. राबड़ी आवास पर मछली भात खाने के बाद लालू यादव ने इस अभियान को शुरू किया. दरअसल मछली को शुभ माना जाता है. इसलिए इसका आयोजन रखा गया. वहीं लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को यह संदेश भी दिया है कि पार्टी किन चेहरों को टिकट देगी.

लालू प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति बेहतर काम करेगा और सबसे ज्यादा सदस्य बनाएगा, उसे पार्टी प्रोत्साहित भी करेगी. बेहतर काम करने वाले को ही आने वाले दिनों में विधायक और सांसद का टिकट दिया जाएगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि फिलहाल राजद सदन में सबसे बड़ी पार्टी है. बिहार में यह सबसे ज्यादा सदस्य वाला पार्टी बनेगा, इसका पूरा विश्वास है.

प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. इसलिए इसके सदस्यों की संख्या अधिक से अधिक होनी चाहिए. 1000 रुपये देकर सक्रिय सदस्य बन सकते हैं. सक्रिय सदस्यों की जिम्मेदारी होगी कि वे कम से कम 25 लोगों को सक्रिय रूप से पार्टी से जोड़ें.

Also Read: Corona Guidelines Bihar: पूरी तरह खुल गया बिहार, सभी पाबंदियां हटी, सीएम नीतीश कुमार ने किया ये एलान

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार एक करोड़ सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य है. इसके लिये राजद पदाधिकारियों, विधायकों एवं सांसदों का लक्ष्य तय कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिन लोगों ने हमें वोट नहीं किया हम उन्‍हें भी अपना सदस्‍य बनाएंगे. सरकार से लोगों की नाराजगी के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. बाद में अन्य वरीय नेता, विधायक, विधान पार्षद और पूर्व मंत्रियों ने सदस्यता प्रमाण पत्र लिये.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें