संवाददाता,पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर राजद ने पटना सहित पूरे राज्यभर के जिला मुख्यालयों पर धरना दिया. इस दौरान काफी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की. इस धरने में राजद के प्रदेश सेे लेकर प्रखंड पदाधिकारी तक शामिल हुए. जिला अध्यक्षों ने अपने अपने जिलों में राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा. मांग पत्र में कहा गया कि देश की मौजूदा केंद्र सरकार और बिहार की राज्य सरकार अपनी संविधान विरोधी सोच और मानसिकता पर काम कर रही है. वह सरकार आरक्षण कोटे को समाप्त कर रही है. राजद मांग करती है कि बिहार में बढ़ी हुई आरक्षण सीमा को जल्द से जल्द लागू करें. केंद्र की भाजपा सरकार इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करे. इसी क्रम में पटना जिला, महानगर एवं बाढ़ संगठन जिला के संयुक्त तत्वावधान में राजद के प्रदेश कार्यालय के समक्ष विशाल धरना दिया गया. इस धरना की अध्यक्षता पटना जिला राजद अध्यक्ष सह पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव ने की. कार्यक्रम का संचालन बारी-बारी से पटना महानगर अध्यक्ष मो महताब आलम एवं बाढ़ संगठन जिलाध्यक्ष नमिता नीरज सिंह ने किया. इस अवसर पर पटना जिला राजद की ओर से राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र पटना जिलाधिकारी को सौंपा. धरना प्रदर्शन में राजद के राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चैधरी, प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष सह विधायक मो कामरान, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरुण यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, फैयाज आलम कमाल, बल्ली यादव, प्रमोद कुमार राम, भाई अरूण कुमार, सारिका पासवान, जेम्स कुमार यादव, सरदार रंजीत सिंह,उपेन्द्र चन्द्रवंशी,अर्चना यादव, राजेश यादव, चन्देश्वर प्रसाद सिंह, सभी प्रखंड के अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष सक्रिय नेता-कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है