17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD का स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ धरना, मीसा भारती ने इसकी खामियों को लेकर क्या कहा

RJD ने मंगलवार को पूरे बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ अपना आंदोलन शुरू किया. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर से बढ़ा हुआ बिल उपभोक्ताओं के पास आ रहा है.इसे नहीं चुका पाने पर असमर्थ गरीब और वंचित परिवार के घरों की बिजली काट दी जा रही है

RJD ने मंगलवार को स्मार्ट मीटर के खिलाफ पूरे प्रदेश में धरना दिया. बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर हटाए जाने की मांग को लेकर सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना दिया. इसमें प्रत्येक प्रखंड मुख्यालयों पर राजद के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान राजद ने पूरी ताकत के साथ धरना प्रदर्शन किया.

उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रिक स्मार्ट मीटर लगाने के संदर्भ में राज्य सरकार के रुख के विरोध में यह प्रदर्शन किये गये हैं. राज्य व्यापी धरना प्रदर्शन को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की थी. इसी संदर्भ में राज्य के सभी प्रखंडों पर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की है.

ये भी पढ़ें..Rain alert: बारिश से चंपारण व सीतामढ़ी जिलों में बाढ़ का अलर्ट, अधिकारी- कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द 

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर से बढ़ा हुआ बिल उपभोक्ताओं के पास आ रहा है.इसे नहीं चुका पाने पर असमर्थ गरीब और वंचित परिवार के घरों की बिजली काट दी जा रही है और अब तो इस तरह के हालात बन गए हैं कि पूरे गांव की ही बिजली काटी जा रही है. यह सरकार बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब कुछ कर रही है. सीएमडी के द्वारा सभी जिलाधिकारी को बल प्रयोग करके स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है, जो कहीं से उचित नहीं है.

इस मामले पर राज्य सरकार या विद्युत विभाग के पदाधिकारी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर क्या कारण है कि बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जबरन मीटर लगाने की बातें क्यों की जा रही है और राज्य सरकार कहीं ना कहीं इन कंपनियों के प्रभाव में आकर उपभोक्ताओं और गरीबों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार को देख रही है. राज्य सरकार को जनता और जनता के हितों से कोई मतलब नहीं है, और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें