25 प्रतिशत ही काम कर रही लालू यादव की किडनी! चिंता में डूबे तेजस्वी अब दिल्ली से डॉक्टर को लाने की कर रहे तैयारी

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने शनिवार को रांची में अपने पिता व राजद अध्यक्ष लालू यादव(Lalu prasad yadav) से रांची के रिम्स अस्पताल जाकर मुलाकात की. इस दौरान तेजस्वी यादव काफी भावुक दिखे. करीब सवा घंटे की मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली के डॉक्टर से आग्रह किया गया है कि वो रांची आकर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य का परीक्षण करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2020 1:55 PM

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने शनिवार को रांची में अपने पिता व राजद अध्यक्ष लालू यादव(Lalu prasad yadav) से रांची के रिम्स अस्पताल जाकर मुलाकात की. इस दौरान तेजस्वी यादव काफी भावुक दिखे. करीब सवा घंटे की मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली के डॉक्टर से आग्रह किया गया है कि वो रांची आकर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य का परीक्षण करें.

शनिवार को तेजस्वी यादव अपने पिता व राजद अध्यक्ष लालू यादव से मिलने रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने अपने पिता से मुलाकात कर उनका हाल जाना. इस दौरान उन्होंने बिहार की राजनीति पर भी चर्चा की. मुलाकात के बाद तेजस्वी ने मीडिया से बात-चीत की. जिस दौरान उन्होंने लालू के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर की.

तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता की किडनी केवल 25 फीसद ही काम कर रही है. यह बेहद चिंताजनक है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि वो रिम्स व दिल्ली के डॉक्टरों से लगातार संपर्क में हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के डॉक्टर से आग्रह किया गया है कि वो रांची आकर उनके पिता के स्वास्थ्य का परीक्षण करें.

Also Read: RJD ने विधायक और MLC से मांगे हर महीने 10 हजार, जदयू नेता ने कहा “अबे नोट खाते हो क्या ?” जानें किसे कहा कुबेर का राक्षसी साधक …

गौरतलब है कि बहुचर्चित चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रिमो व बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं. हाल में ही उन्हें रिम्स निदेशक के बंगले से रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version