कांग्रेस के आगे नरम हुए लालू, पुराने साथ को कराया याद, नीतीश कुमार के पीएम मटेरियल मुद्दे पर साधा निशाना

बिहार उपचुनाव के ठीक पहले पटना लौटे लालू यादव ने अपना पहला इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने सत्ता पक्ष और मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. साथ ही कांग्रेस और राजद के रार पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2021 9:34 AM

करीब साढ़े तीन साल के बाद बिहार लौटे लालू यादव ने अपना पहला इंटरव्यू पटना में दिया है. इस दौरान राजद सुप्रीमो ने महंगाई को लेकर सरकार पर हमला बोला. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है. लालू यादव ने बिहार में महागठबंधन से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया.

बिहार लौटे लालू यादव अब अपने पुराने अंदाज में लौटते दिख रहे हैं. पटना में समाचार एजेंसी ANI को दिये इंटरव्यू में लालू प्रसाद यादव ने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने बिहार उपचुनाव में अपनी भूमिका भी स्पस्ट की.

लालू यादव ने कहा कि वेा अस्वस्थ थे और हिरासत में थे, जिसके कारण दो चुनावों में आने से चूक गये. लेकिन अब उपचुनाव हो रहे हैं और लोगों के प्यार के कारण वापस आने में कामयाब रहे. आरजेडी सुप्रीमो ने बताया कि वो 27 अक्टूबर यानी बुधवार को कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव सीटों पर जनता को संबोधित करेंगे.


Also Read: Bihar News: कुशेश्वरस्थान और तारापुर में लालू की चुनाव सभाएं, लंबे अरसे बाद तेजस्वी के साथ आएंगे जनता के बीच

ANI से मुखातिब हुए लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और जदयू के नेताओं द्वारा उन्हें पीएम मटेरियल बताए जाने के मुद्दे को उठाया. लालू यादव ने इसे लालच और अहंकार बताया. वहीं आरजेडी प्रमुख ने महंगाई के मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि आज देशभर में महंगाई कमर तोड़ रही है. पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को लेकर भी केंद्र सरकार को उन्होंने घेरा.

बिहार में महागठबंधन के अंदर मचे घमासान और राजद व कांग्रेस के बिगड़े रिश्ते को लेकर लालू यादव थोड़ा नरम दिखे. उन्होंने कांग्रेस की बड़ाई भी की. लालू ने कहा कि गठबंधन समान विचारधारा वाले लोगों, धर्मनिरपेक्ष ताकतों से बनता है.राज्य स्तर पर भी हमने कांग्रेस, वामपंथी और अन्य दलों के साथ गठबंधन किया.

लालू यादव ने कहा कि मुझसे अधिक कांग्रेस को किसी ने मदद नहीं किया होगा. कांग्रेस पुरानी पार्टी है और नेशनल पार्टी है. मैं मानता हूं. लेकिन कुछ छुटभैया लोग ऐसे हैं जो अपनी नौकरी करते रहते हैं. बता दें कि बिहार आने के ठीक पहले लालू यादव ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पर जमकर हमला बोला था और उनके लिए अपमानजनक शब्द तक इस्तेमाल किया था. जिसे लेकर सूबे की सियासत गरमायी रही.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version