RJD सुप्रीमो लालू यादव शुक्रवार को जाएंगे सिंगापुर, दिसंबर में हो सकता है किडनी ट्रांसप्लांट
RJD सुप्रीमो लालू यादव शुक्रवार को सिंगापुर जाएंगे. सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होना है. लालू यादव के साथ राबड़ी देवी और मीसा भारती भी सिंगापुर जाएंगी. वहीं, दिसंबर में किडनी ट्रांसप्लांट में हो सकता है.
पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव काफी समय से किडनी की समस्या जूझ रहे हैं. अब उनका किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में होना है. लालू यादव शुक्रवार को सिंगापुर जा सकते हैं. अभी वो दिल्ली में हैं. उनके साथ सिंगापुर राबड़ी देवी और मीसा भारती भी जाएंगी.
शुक्रवार को लालू यादव जाएंगे सिंगापुर
लालू यादव कुछ दिन पहले इलाज के लिए सिंगापुर गए थे. वो काफी समय से किडनी की समस्या जूझ रहे हैं. सिंगापुर में जांच के बाद किडनी ट्रांसप्लांट करने का डॉक्टरों ने फैसला लिया है. अभी लालू यादव दिल्ली में हैं. लालू यादव शुक्रवार को सिंगापुर जा सकते हैं. उनके साथ राबड़ी देवी और मीसा भारती भी सिंगापुर जाएंगी. लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट के समय तेजस्वी यादव भी सिंगापुर में रहेंगे.
रोहणी आचार्य देंगी किडनी
बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहणी आचार्य ने अपनी किडनी देने का फैसला किया है. उनकी किडनी काफी हद तक लालू यादव के किडनी से मैच किया है. रोहणी आचार्य सिंगापुर में ही रहती हैं. वहीं, लालू यादव के सिंगापुर जाने से पहले कई दिग्गजों ने उनसे मुलाकात की है. बुधवार को ‘जाप’ अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी उनसे दिल्ली में मुलाकात की थी.
तेजस्वी यादव भी जाएंगे सिंगापुर!
वहीं, लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव भी सिंगापुर जा सकते थे. लेकिन अभी वो कुढ़नी उपचुनाव में व्यस्त हैं. लालू यादव शुक्रवार को सिंगापुर जाएंगे. लेकिन पहले वहां उनकी टेस्ट होगी. उनकी स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा. उसके बाद ही किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा. दिसंबर में लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट होने की संभावना है. तब तेजस्वी यादव भी सिंगापुर जा सकते हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के समय वो वहां मौजूद रहेंगे.