राजद सुप्रीमो पुत्रमोह से पीड़ित : डॉ जायसवाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर पुत्रमोह से पीड़ित होने का आरोप लगाया.
संवाददाता,पटना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर पुत्रमोह से पीड़ित होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को आगामी मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता वाला लालू प्रसाद का बयान इसका द्योतक है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद अपने को समाजवादी नेता कहते हैं, मगर वो समाज को अलग करके राजनीति करने वाले समाजवादी नेता हैं. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद क्यों चाहते हैं कि केवल तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री हो. कोई दूसरा यादव क्यों नहीं मुख्यमंत्री हो, इसका जवाब उन्हें देना चाहिए. डॉ जायसवाल ने कहा कि लालू प्रसाद पुत्रमोह से ग्रसित हैं. सोशल जस्टिस की बात करने वाले लालू प्रसाद माइनस सोशल हैं. वे अपने परिवार के सिवाय समाज के किसी दूसरे का भला नहीं कर सकते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
