राबड़ी और तेजस्वी नहीं होते तो रांची में ही हमें मार दिया जाता, पढ़िए लालू ने क्यों कही ये बात
राबड़ी और तेजस्वी नहीं होते तो रांची में ही हमें मार दिया जाता. राजद के 25वां स्थापना दिवस के अवसर पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कही. लालू ने कहा कि लालू और राबड़ी के सहयोग से मुझे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया.
पटना. राबड़ी और तेजस्वी नहीं होते तो रांची में ही हमें मार दिया जाता. राजद के 25वां स्थापना दिवस के अवसर पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कही. लालू ने कहा कि लालू और राबड़ी के सहयोग से मुझे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. अब पहले से ठीक हो रहा हूं, पूरी तरह से ठीक होते ही पटना आयेंगे और सभी जिलों में अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराऊंगा.
लालू यादव ने अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला करने का कोई अवसर नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि सरकार देश के लिए अच्छी नहीं है. जो सरकार महंगाई पर ब्रेक नहीं पाती है वह सरकार आम लोगों की नहीं हो सकती है. लालू ने तेजस्वी यावद की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि तेजस्वी बिहार में राजद को इतनी सीट दिला देंगे. कम उम्र में तेजस्वी ने बिहार जैसे राज्य में पार्टी की नैया पार लगाई. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद का भविष्य उज्ज्वल है. वे पार्टी को आगे लेकर जाएंगे.