पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से एक वीडियो मैसेज साझा किया. अपने वीडियो मैसेज के जरिए लोगों को एकजुटता दिखाने की सलाह देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सभी भारतवासी 5 अप्रैल को रात 9 बजे अपने-अपने घरों से प्रकाश फैलाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संबोधन पर अब लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव का भी रिएक्शन आया.
अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले आरजेडी के नेता तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी के अपील पर बयान दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘वैसे आप लालटेन भी जला सकते हैं!’ बता दें कि आरजेडी का चुनावी चिन्ह भी लालटेन है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने भी इस पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अगर है अंधेरा तो लालटेन जलाना कब मना है’.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक बार फिर देश की जनता का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने वीडियो संदेश के माध्यम से देश की जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से जारी इस जंग में पूरे देश का साथ मिल रहा है. इस लड़ाई में सभी मिलकर कोरोना के संकट को चुनौती दे रहे हैं. कोरोना के संकट को भारत के लोग अपने प्रकाश की ताकत का आभास करा रहे हैं. पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग पांच अप्रैल को रात नौ बजे कुछ देर के लिए अपने घर की लाइट बुझा कर दिये जलाएं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी इससे पहले 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था, साथ ही शाम के 5 बजे मिनट तक थाली और ताली बजाने के लिए भी कहा था. वहीं, कोरोनावायरस की बात करें तो भारत में अब तक कुल 2301 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में अब तक वायरस से कुल 56 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए ही भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया था.