‘गरीब सम्मान दिवस’ के रूप में लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनायेगा राजद, 72 हजार गरीबों को खिलायेगा खाना
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 11 जून, 2020 को जीवन के 72 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं. जन्मदिवस को 'गरीब सम्मान दिवस' मनाते हुए 72,000 से अधिक गरीबों को खाना खिलायेंगे. हम 144 करोड़ की 72000 एलइडी स्क्रीन नहीं लगाते, बल्कि हम गरीबों को भोजन खिलाने का प्रयास करेंगे.
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 11 जून, 2020 को जीवन के 72 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं. जन्मदिवस को ‘गरीब सम्मान दिवस’ मनाते हुए 72,000 से अधिक गरीबों को खाना खिलायेंगे. हम 144 करोड़ की 72000 एलइडी स्क्रीन नहीं लगाते, बल्कि हम गरीबों को भोजन खिलाने का प्रयास करेंगे.
Tomorrow we will celebrate Lalu ji's birthday as 'Garib Samman Diwas'. Instead of cutting a cake or lighting candles, we will feed the poor. We worry about the poor, unemployment & farmers while state govt only worries about elections: RJD leader Tejashwi Yadav pic.twitter.com/sT46Q9jZYk
— ANI (@ANI) June 10, 2020
तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को ‘गरीब सम्मान दिवस’ के रूप में मनाने की बात कही है. साथ ही बताया है कि ”लालू जी, यानी गरीब-गुरबों, पिछड़े, दलित, शोषित, वंचित और जरूरतमंदों के हक की लड़ाई लड़नेवाले एक ऐसे राजनेता, जिनका जीवन मानवीयता को समर्पित रहा है. गरीबों के लिए संवेदना से पूर्ण और तानाशाहों के विरुद्ध मुखर संघर्ष, ये लालू जी की पहचान है.
आज जब पूरे देश और गरीबों पर कोरोना नामक विपदा है और सरकारी तंत्र एक साल के जश्न और चुनावों की तैयारी में डूबा है, तो परिस्थितिवश असहाय लालू जी का रोम-रोम व्यथित है. जब वो सुनते हैं भूख से मां की मौत को, श्रमिकों के संघर्ष को, रेल से कटने पर उनकी मृत्यु के समाचार को, लाखों-करोड़ों लोगों पर मंडरा रहे आजीविका के संकट को, तो उनका मन बहुत व्यथित होता है, और वो गरीब की सेवा की हर संभव कोशिश करने का निर्देश हमें देते हैं. गरीब सेवा के उनके इसी जीवन दर्शन को देखते हुए राजद ने लालू जी के जन्मदिन, यानी 11 जून को ‘गरीब सम्मान दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.”
साथ ही कहा है कि ”हमने प्रण लिया है कि 11 जून को ‘गरीब सम्मान दिवस’ पर हम कम-से-कम 72000 जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाएंगे. उनके दुःख-दर्द सुन उन्हें दूर करने का हरसंभव जतन करेंगे.”
उन्होंने कहा है कि ‘हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान’ गरीब की बराबरी के लिए जीवन भर लड़ते रहे जननेता लालू जी के जन्मदिन पर ये उपहार, राष्ट्रीय जनता दल और पूरे बिहार की तरफ से उन्हें समर्पित होगा.
आदरणीय @laluprasadrjd जी ने जीवन के 72 वर्ष पूर्ण कर लिए है।हमने प्रण लिया है कि 11 जून उनके जन्मदिवस को “गरीब सम्मान दिवस” के रूप में मनाएँगे।कम से कम 72000 से अधिक गरीबों को खाना खिलाएँगे।हम 144 करोड़ की 72000 LED स्क्रीन नही लगाते बल्कि गरीबों को भोजन खिलाने का प्रयास करते है। pic.twitter.com/rFBG937IA5
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 9, 2020