राजद चिकित्सक प्रकोष्ठ की बैठक संवाददाता,पटना राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि राजद हमेशा चिकित्सकों के साथ खड़ा रहा है. राजद आपकी किसी भी परेशानी में आगे भी खड़ा रहेगा. उन्होंने यह बात राजद प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में रविवार को आयोजित प्रदेश राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक में कही . इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मोहित कुमार यादव ने की. श्री सिंह ने कहा कि चिकित्सक इस बात का ख्याल रखें कि किसी तरह के अभाव में कोई मरीज अस्पताल और क्लीनिक से वापस नहीं लौटे. इससे राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ का समाज में मान-सम्मान और अपनापन बढ़ेगा. कहा कि तेजस्वी यादव की सोच रही है कि चिकित्सक मरीजों के साथ अपनापन का एहसास कराएं. उनके इलाज में सहयोगात्मक रवैया रखें. राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि हमलोगों को इस बात का एहसास हो रहा है कि राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ अपने काम के साथ विचारों और मरीजों के इलाज में पूरी मजबूती के साथ जुड़ेंगे, जिससे कि समाज में एक बेहतर माहौल का निर्माण होगा. राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि बिहार में आज चिकित्सा का क्या हाल है? इसको सभी लोग महसूस कर रहे होंगे. कहा कि तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए जो कार्य किये थे , उसको आगे बढ़ाने में आप सभी अपने स्तर से लगातार कार्य कर रहे हैं. इस काम को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने की जरूरत है. कार्यक्रम को प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल, प्रदेश सचिव जेम्स कुमार यादव, चिकित्सा प्रकोष्ठ के डाॅ विनोद कुमार, डाॅ शमशुल होदा, डाॅ शिवानी, डाॅ वैशाली, डाॅ प्रज्ञा सिंह, डाॅ रिमझिम रानी, डाॅ अनुराग रंजन, डाॅ शत्रुघ्न यादव आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर डाॅ मोहित कुमार यादव सहित अन्य चिकित्सकों ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित उपस्थित सभी नेताओं का शाॅल और बुके देकर स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है