2025 में राजद का सूपड़ा पूरी तरह होगा साफ: राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने रविवार को कहा है कि 2025 में राजद का सूपड़ा पूरी तरह साफ हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 1:14 AM

संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने रविवार को कहा है कि 2025 में राजद का सूपड़ा पूरी तरह साफ हो जायेगा. उन्होंने राज्य में प्रशासनिक फेरबदल और मंत्रियों को भ्रष्ट बताये जाने वाले राजद नेताओं के बयानों पर कड़ी आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने, उन्हें त्वरित न्याय देने और प्रशासन को जनोन्मुखी बनाने के लिए समय-समय पर तबादले और स्थानांतरण होते रहते हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि राजद के नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं़ तेजस्वी यादव समेत उनके अनेक नेताओं के विरुद्ध अदालतों में मामले लंबित हैं. कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए की 2004 से 2014 यानी 10वर्षों तक तक चली सरकार पर 10 लाख करोड़ रुपये के घोटालों के आरोप लगते रहे हैं. इसलिए यह कहना अतिशयोक्ति नहीं कि इंडिया गठबंधन भ्रष्ट नेताओं का कुनबा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version