संगठन को पैनी धार देकर विधानसभा चुनाव में उतरेगा राजद
अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कभी भी राजद के सांगठनिक चुनाव कराया जा सकता है.
– विधानसभा चुनाव से पहले ही सांगठनिक चुनाव कराने की रणनीति बना रहा राजद, लालू प्रसाद लेंगे अंतिम निर्णय
राजदेव पांडेय ,पटनाअगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कभी भी राजद के सांगठनिक चुनाव कराया जा सकता है. राजद आलाकमान ने इसके लिए पदाधिकारियों को संकेत दिये हैं. दरअसल पार्टी आलाकमान संगठन को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुछ इस तरह डिजाइन करना चाहते हैं, जिसमें पूरी पार्टी अपने नेता तेजस्वी यादव के पीछे ””””ए टू जेड”””” के रूप में दिखायी दे, जिसका रणनीतिक फायदा 2025 के राज्य विधानसभा के चुनाव में राजद उठा सके.
हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि समय से पहले सांगठनिक चुनाव कराने का अंतिम निर्णय सिंगापुर से लौटने के बाद राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ही लेंगे. कुल मिलाकर पार्टी आलाकमान चाहता है कि चुनाव की रणनीतिक तैयारियों के लिहाज से संगठन को नये सिरे से धार दिये जाने की जरूरत है. दरअसल लोकसभा चुनाव में पार्टी के कई लोगों ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लिया है. कई बड़े पदों के पर बैठे लोग इस्तीफा देकर दूसरे दलों में चले गये हैं. कई विभिन्न कारणों से निष्क्रिय बने हुए हैं. लिहाजा पार्टी संगठन को ताजगी देने के लिए समय से पहले चुनाव कराये जाने की रणनीति बनायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है